मुंबईः देश में मौजूदा महामारी के संकट के बीच, अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने एक दिल छूने वाला वीडियो साझा किया है जिसमें 'एकता' का महत्वपूर्ण संदेश छिपा हुआ है.
अपारशक्ति ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा, 'अली भाई इसे साझा करने के लिए शुक्रिया.'
वीडियो में कुछ अहम पर्सनालिटीज को दिखाया गया है जिनमें देश के 11 वें राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, नरगिस, मोहमम्द रफी आदि शामिल हैं.
इस वीडियो के जरिए लोगों की मानसिकता में बदलाव करने की कोशिश की गई है.
वीडियो इस बारे में बात करता है कि कैसे लोगों ने इन पर्सनालिटीज को पसंद किया और अपने दिलों में सबसे बढ़कर जगह दी, कैसे इन लोगों के टैलेंट्स ने सभी के दिल जीते.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- अजय ने साझा किया वीडियो, मुंबई पुलिस से 'सिंघम' को मिला यह जवाब
वर्कफंर्ट की बात करें तो अपारशक्ति खुराना जल्द ही आशीष आर्यन के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'कानपुरिए' में नजर आएंगे, इसके अलावा वह सरताम रमानी की 'हेल्मेट' भी में अहम किरदार निभा रहे हैं.
खबर यह भी है कि तापसी पन्नू स्टारर आगामी स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में भी अपारशक्ति के अहम किरदार निभाने के लिए बातचीत चल रही है.