मुंबई : अभिनेत्री-निर्माता अनुष्का शर्मा का कहना है कि अपने द्वारा निर्मित परियोजनाओं में उन्होंने एक विघटनकारी कहानीकार बनने की कोशिश की है और सिनेमा में एक अलग छवि पेश करने का प्रयास किया.
अनुष्का कहती हैं, "हमने विघटनकारी कहानीकार बनने की कोशिश की है, जो दर्शकों को कुछ नया देते हैं, जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होता है. यह मुझमें और कर्नेश (भाई और प्रोडक्शन हाउस पार्टनर) दोनों में ही स्वाभाविक रूप से है और हमें खुशी है कि भारत में कंटेंट की इस अव्यवस्था को तोड़ने के हमारे प्रयासों को लोग पसंद कर रहे हैं."
अनुष्का को उनकी हालिया परियोजनाएं 'पाताल लोक' और 'बुलबुल' के लिए सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. उनका कहना है कि जिस तरह के कंटेंट का निर्माण वह कर रही हैं वह उनके द्वारा निर्मित की जाने वाली स्क्रिप्ट का एक विस्तार है.
अभिनेत्री ने कहा, "मेरे पूरे करियर में फिल्मों व किरदारों के अपने चुनाव के माध्यम से सिनेमा में मैंने एक अलग दृष्टिकोण प्रदान करने की कोशिश की है और क्लिन स्लेट फिल्म्स पर कर्नेश के साथ जिन कंटेंट का हम निर्माण कर रहे हैं वह मेरे जैसे स्क्रिप्ट के चुनाव का एक विस्तार ही है. निश्चित है कि हमारा प्रोडक्शन परियोजनाओं के अलावा भी उन आवश्यकताओं को पूरा कर पाए, जो दर्शकों को इस संदर्भ में पहले नहीं मिल पाई है."
पढ़ें : आमिर खान के घर में कोरोना ने दी दस्तक, पोस्ट शेयर कर एक्टर ने किया खुलासा
अनुष्का और कर्नेश ने 'एनएच 10', 'परी', 'फिल्लौरी', 'पाताल लोक' और हालिया 'बुलबुल' जैसे लोकप्रिय प्रोजेक्ट में साथ काम किया है.
इनपुट-आईएएनएस