मुंबई: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं. इस जोड़ी ने अपनी शादी की अनदेखी तस्वीरों के साथ एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी. इसके लिए दोनों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया.
पढ़ें: कपिल शर्मा बने पापा, बधाइयों का तांता
अपनी शादी की तस्वीरों में से विराट के साथ खुद की ब्लैक एण्ड व्हाइट तस्वीर को साझा करते हुए अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'किसी इंसान को प्यार करने का मतलब आप भगवान का चेहरा देखते हैं. प्यार के बारे में सबसे अच्छी बात है कि ये सिर्फ एक फीलिंग नहीं है, ये उससे कहीं ज्यादा बढ़कर है. ये एक गाइड है, और सच की तरफ का रास्ता है और मैं खुशनसीब हूं इसे पाकर.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह की शुभकामना देने में विराट कोहली भी पीछे नहीं थे. विराट ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा के साथ खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सच में देखें तो आपके जीवन में सिर्फ प्यार है और कुछ नहीं. जब भगवान आपके जीवन में ऐसा इंसान दे देता है जो रोज आपको इस बात का अहसास दिलाए तो इसके लिए सिर्फ एक शब्द है ग्रैटिट्यूड.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पिछले साल अपनी पहली शादी की सालगिरह पर, विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया था. दोनों के इस खास दिन पर फैंस की ओर से भी वेडिंग एनिवर्सरी बधाईयों का तांता लगा हुआ है.
बता दें, विराट और अनुष्का की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली में बहुत ही गुपचुप तरीके से हुई थी. शादी की पहली तस्वीर सामने आने के बाद फैंस काफी सरप्राइज हो गए थे. इटली के टस्कनी में खूबसूरत लोकेशन पर दोनों की शादी किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी. आज भी उनकी वेडिंग फोटोज लोगों के बीच काफी फ्रेश और पॉपुलर हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जब भी एक साथ समय बिताते हैं, तो वह सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं.
बात करें विराट की तो आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है, ऐसे में विराट चाहेंगे कि वो सीरीज में जीत दर्ज कर अनुष्का को शादी की सालगिरह का खूबसूरत तोहफा दें.
वहीं अनुष्का शर्मा की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी.