मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल ने साल 2005 में इम्तियाज अली की फिल्म 'सोचा ना था' के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था.
जिसके बाद एक्टर ने कुछ फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाई है. जिनमें 'देव डी' और 'ओए लक्की लक्की ओए' भी शामिल है.
फिल्म 'देव डी' में अभय ने अनुराग कश्यप के निर्देशन में काम किया. फिल्म लोगों को फिल्म बहुत पसंद आई थी. लेकिन अनुराग कश्यप की मानें तो अभय के साथ काम करने का उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा.
एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने बताया कि, "उनके साथ काम करना वाकई बहुत मुश्किल था. मेरे पास उनके साथ काम करने की अच्छी यादें नहीं हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद मैंने कभी उनसे ज्यादा बात नहीं की."
अनुराग का कहना है कि जब वह फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब अभय कन्फ्यूज रहते थे. वह आर्टिस्टिक फिल्में करना चाहते थे, लेकिन उन्हें मेनस्ट्रीम बेनेफिट्स भी चाहिए थे. देओल होने के बेनेफिट्स और लग्जरियस. वह फाइव स्टार होटल में रुकते थे, जबकि बेहद तंग बजट की फिल्म होने के कारण पूरे क्रू मेंबर्स पहाड़गंज में रुकते थे. एक वजह यह भी है कि उनके साथ काम कर चुके ज्यादातर डायरेक्टर्स उनसे दूर हो गए."
साथ ही अनुराग ने यह भी बताया कि फिल्म के प्रमोशन में जहां अभय की जरूरत थी, वहां से वह गायब रहे. वह बताते हैं, "उन्होंने 'देव डी' का प्रमोशन नहीं किया. उन्होंने फिल्म और क्रू का बहुत अपमान किया. यह शायद इसलिए था, क्योंकि वह भावनात्मक और व्यक्तिगत रूप से जूझ रहे थे, जिसके बारे में उन्होंने कभी बताया नहीं. उन्हें लगता था कि मैंने उन्हें धोखा दिया, जिसे लेकर उन्होंने कभी मुझसे बात नहीं की."
पढ़ें : सरदार उधम सिंह का पोस्ट प्रोडक्शन 8 जून से होगा शुरू
हालांकि कि आखिरी में अनुराग ने अभय को शानदार अभिनेता बताया.
बता दें कि फिल्म 'देव डी' में अभय देओल के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, माही गिल और कल्कि कोचलिन जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. साल 2009 में आई यह फिल्म 'देवदास' का मॉडर्न वर्जन थी.