मुंबई : बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर जबसे एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, तब से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कोई डायरेक्टर के सपोर्ट में उतर रहा हैं तो वहीं कुछ लोग उनका विरोध भी कर रहे हैं.
अब इस मामले में अनुराग कश्यप की वकील प्रियंका खिमानी ने पायल को झूठा बताया. एक बयान जारी करते हुए प्रियंका ने अपनी बात रखी है.
अपने बयान में प्रियंका खिमानी ने कहा है, 'मेरे मुवक्किल, अनुराग कश्यप को यौन अपराध के झूठे आरोपों से गहरा दुख हुआ है. हाल ही में जो दुराचार के आरोप उनके खिलाफ सामने आए हैं, ये आरोप पूरी तरह से झूठे हैं, दुर्भावनापूर्ण और बेईमानी की भावना से परिपूर्ण हैं. यह दुखद है कि एक सामाजिक आंदोलन मीटू जो काफी महत्वपूर्ण है उसे निहित स्वार्थों के लिए चुना गया है और चरित्र हत्या का एक मात्र उपकरण बन गया है. इस प्रकार के काल्पनिक आरोपों ने इस आंदोलन की गंभीरता और यौन उत्पीड़न के वास्तविक पीड़ितों के दर्द और आघात को समझने में मुश्किल पैदा की है. मेरे मुवक्किल को कानून में उसके अधिकारों और उपायों की पूरी सलाह दी गई है और वह इस लड़ाई को पूरी हद तक आगे बढ़ाएंगे.'
- View this post on Instagram
Here is the statement from my lawyer @priyankakhimani on my behalf .. thank you
">
वहीं, अनुराग पर आरोप लगाने के बाद अब पायल उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाली हैं. पायल के वकील नितिन सातपुते ने कहा है, 'हम सोमवार को ओशिवरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करेंगे. आज हम पेपर वर्क करे रहे है. पायल ने फैसला किया है कि वह अब अनुराग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगी.'
बता दें, शनिवार की रात पायल ने अनुराग पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया. साथ ही एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध किया कि अनुराग के खिलाफ कार्रवाई कीजिए ताकि देश को पता चले कि हकीकत क्या है. मुझे पता है कि ये कहना मेरे लिए नुकसानदेह है और मेरी सुरक्षा खतरे में है. कृपया मदद कीजिए.
जिसके बाद अनुराग ने एक ट्वीट के करते हुए खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया. तब से यह मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.