ETV Bharat / sitara

Anniversary special : क्या आप जानते हैं, शादी के साल भर बाद हनीमून पर गए थे सोनम-आनंद? - सोनम कपूर आनंद आहूजा वेडिंग एनिवर्सरी

आज ही के दिन 2 साल पहले, सोनम कपूर और आनंद आहूजा मुंबई में अभिनेत्री की आंटी के घर शादी के बंधन में बंधे थे. और इनकी शादी में फिल्म इंडस्ट्री ने खूबसूरत और मनमोहक अंदाज में तीन दिनों तक शिरकत की थी. फैंस ने इंटरनेट को सोनम-आनंद की वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरों से भर रखा था, ऐसा हो भी क्यों न, भई, बॉलीवुड की फैशन स्टार की शादी थी! लेकिन, बहुत कम लोगों को इस बात की परवाह हुई कि कपल काम को लेकर इतने समर्पित थे कि करीब साल भर बाद वे अपने हनीमून पर गए!

Sonam kapoor Anand Ahuja wedding anniversary, ETVbharat
Anniversary special : क्या आप जानते हैं, शादी के साल भर बाद हनीमून पर गए थे सोनम-आनंद?
author img

By

Published : May 8, 2020, 1:39 PM IST

मुंबईः सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने दो साल तक डेट करने के बाद मई 2018 में शादी के रिश्ते में कदम रखा. हालांकि, उन्हें अपने हनीमून पर जाने और नई यादें बनाने के कलिए करीब 13 महीने का इंतजार करना पड़ा.

Sonam kapoor Anand Ahuja wedding anniversary, ETVbharat
सोनम कपूर आनंद आहूजा वेडिंग एनिवर्सरी

6 मई, 2018 के दिन, अनिल कपूर का घर सेलिब्रिटीज और से भरा था क्योंकि उनकी बेटी और अभिनेत्री सोनम कपूर की शादी का समारोह था. सोनम की वेडिंग सेरेमनी की शुरूआत मेंहदी की रस्म के साथ हुई जिसके बाद चूड़ा की रस्म हुई और अगले दिन संगीत.

Sonam kapoor Anand Ahuja wedding anniversary, ETVbharat
सोनम कपूर आनंद आहूजा वेडिंग एनिवर्सरी

शादी की सभी रस्में निगरानी में कई गईं, यहां तक कि सोनम भी वेन्यू पर कार में आई और मीडिया से लुक छुपाने के लिए कार पर पर्दे लगे थे. 8 मई की खूबसूरत सुबह जब सोनम आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली थीं, उस समय उन्होंने पारंपरिक रेड लहंगा पहना हुआ था और अलग-अलग किस्म के जेवर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे.

Sonam kapoor Anand Ahuja wedding anniversary, ETVbharat
सोनम कपूर आनंद आहूजा वेडिंग एनिवर्सरी

शादी के बाद जहां ज्यादातर कपल किसी शानदार जगह अपने निजी वक्त को बिताने जाते हैं, वहीं सोनम और आनंद ने अपना सारा ध्यान शादी की रूमानियत से हटाकर अपने-अपने काम पर लगा दिया.

Sonam kapoor Anand Ahuja wedding anniversary, ETVbharat
कांस के रेड कार्पेट पर सोनम कपूर-आहूजा

शादी के हफ्ते भर के अंदर ही, सोनम फ्रांस के लिए रवाना हो गईं, जहां उन्हें कांस के रेड कार्पेट पर वॉक करनी थी. सोनम के हाथों में मेंहदी के रंग और चेहरे पर नई-नवेली दुल्हन की रौनक, उन्हें बेहद गॉर्जियस बना रही थी.

Sonam kapoor Anand Ahuja wedding anniversary, ETVbharat
वीरे दी वेडिंग प्रमोशन्स में सोनम कपूर-आहूजा

पढ़ें- सोनम और आनंद की शादी को पूरे हुए दो साल, तस्वीर साझा कर एक्ट्रेस ने कही दिल की बात

जब वह वापस आईं तो 'वीरे दी वेडिंग' की प्रमोशन्स उनका पहले से ही इंतजार कर रही थी. अभिनेत्री बिना देर किए फिल्म के प्रमोशन्स में जुट गईं. इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर युवा लड़कियों के लिए अच्छा उदाहरण पेश किया जिन्हें दोनो जहान की सारी खुशियां चाहिए होती है. हां, यह सच है कि उसे पाना अपने पार्टनर के सपोर्ट के बिना बहुत मुश्किल है, लेकिन सोनम इस मामले में खुशकिस्मत थी.

Sonam kapoor Anand Ahuja wedding anniversary, ETVbharat
सोनम कपूर आनंद आहूजा वेडिंग एनिवर्सरी

अपने रिलेशनशिप के मजबूत बनाने के बाद, आखिरकार, वे जून 2019 में हनीमून पर गए. कपल ने अपने हनीमून डेस्टिनेशन के लिए जापान को चुना और सोनम ने सोशल मीडिया के जरिए दुनिया को दिखाया कि वह अपने बेस्ट फ्रेंड जो उनके पति भी हैं, उनके साथ अपनी 'जिंदगी का सबसे बेहतरीन समय' किस तरह गुजार रही हैं.

Sonam kapoor Anand Ahuja wedding anniversary, ETVbharat
सोनम कपूर आनंद आहूजा हनीमून

अभिनेत्री ने हमेशा कहा है कि आनंद उनकी जिंदगी में उनके लिए एक 'चीयरलीडर' और 'किस्मत की चाबी' जैसे हैं. वहीं आनंद अपनी अभिनेत्री पत्नी को अपना 'ध्रुव तारा' मानते हैं, जो उन्हें राह दिखाती है.

Sonam kapoor Anand Ahuja wedding anniversary, ETVbharat
सोनम कपूर आनंद आहूजा वेडिंग एनिवर्सरी

शादी की दूसरी सालगिरह पर, ईटीवी भारत सोनम और आनंद को खुशियों, मुस्कुराहट और प्यार के अनगिनत सालों की शुभकामनाएं देती है!

मुंबईः सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने दो साल तक डेट करने के बाद मई 2018 में शादी के रिश्ते में कदम रखा. हालांकि, उन्हें अपने हनीमून पर जाने और नई यादें बनाने के कलिए करीब 13 महीने का इंतजार करना पड़ा.

Sonam kapoor Anand Ahuja wedding anniversary, ETVbharat
सोनम कपूर आनंद आहूजा वेडिंग एनिवर्सरी

6 मई, 2018 के दिन, अनिल कपूर का घर सेलिब्रिटीज और से भरा था क्योंकि उनकी बेटी और अभिनेत्री सोनम कपूर की शादी का समारोह था. सोनम की वेडिंग सेरेमनी की शुरूआत मेंहदी की रस्म के साथ हुई जिसके बाद चूड़ा की रस्म हुई और अगले दिन संगीत.

Sonam kapoor Anand Ahuja wedding anniversary, ETVbharat
सोनम कपूर आनंद आहूजा वेडिंग एनिवर्सरी

शादी की सभी रस्में निगरानी में कई गईं, यहां तक कि सोनम भी वेन्यू पर कार में आई और मीडिया से लुक छुपाने के लिए कार पर पर्दे लगे थे. 8 मई की खूबसूरत सुबह जब सोनम आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली थीं, उस समय उन्होंने पारंपरिक रेड लहंगा पहना हुआ था और अलग-अलग किस्म के जेवर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे.

Sonam kapoor Anand Ahuja wedding anniversary, ETVbharat
सोनम कपूर आनंद आहूजा वेडिंग एनिवर्सरी

शादी के बाद जहां ज्यादातर कपल किसी शानदार जगह अपने निजी वक्त को बिताने जाते हैं, वहीं सोनम और आनंद ने अपना सारा ध्यान शादी की रूमानियत से हटाकर अपने-अपने काम पर लगा दिया.

Sonam kapoor Anand Ahuja wedding anniversary, ETVbharat
कांस के रेड कार्पेट पर सोनम कपूर-आहूजा

शादी के हफ्ते भर के अंदर ही, सोनम फ्रांस के लिए रवाना हो गईं, जहां उन्हें कांस के रेड कार्पेट पर वॉक करनी थी. सोनम के हाथों में मेंहदी के रंग और चेहरे पर नई-नवेली दुल्हन की रौनक, उन्हें बेहद गॉर्जियस बना रही थी.

Sonam kapoor Anand Ahuja wedding anniversary, ETVbharat
वीरे दी वेडिंग प्रमोशन्स में सोनम कपूर-आहूजा

पढ़ें- सोनम और आनंद की शादी को पूरे हुए दो साल, तस्वीर साझा कर एक्ट्रेस ने कही दिल की बात

जब वह वापस आईं तो 'वीरे दी वेडिंग' की प्रमोशन्स उनका पहले से ही इंतजार कर रही थी. अभिनेत्री बिना देर किए फिल्म के प्रमोशन्स में जुट गईं. इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर युवा लड़कियों के लिए अच्छा उदाहरण पेश किया जिन्हें दोनो जहान की सारी खुशियां चाहिए होती है. हां, यह सच है कि उसे पाना अपने पार्टनर के सपोर्ट के बिना बहुत मुश्किल है, लेकिन सोनम इस मामले में खुशकिस्मत थी.

Sonam kapoor Anand Ahuja wedding anniversary, ETVbharat
सोनम कपूर आनंद आहूजा वेडिंग एनिवर्सरी

अपने रिलेशनशिप के मजबूत बनाने के बाद, आखिरकार, वे जून 2019 में हनीमून पर गए. कपल ने अपने हनीमून डेस्टिनेशन के लिए जापान को चुना और सोनम ने सोशल मीडिया के जरिए दुनिया को दिखाया कि वह अपने बेस्ट फ्रेंड जो उनके पति भी हैं, उनके साथ अपनी 'जिंदगी का सबसे बेहतरीन समय' किस तरह गुजार रही हैं.

Sonam kapoor Anand Ahuja wedding anniversary, ETVbharat
सोनम कपूर आनंद आहूजा हनीमून

अभिनेत्री ने हमेशा कहा है कि आनंद उनकी जिंदगी में उनके लिए एक 'चीयरलीडर' और 'किस्मत की चाबी' जैसे हैं. वहीं आनंद अपनी अभिनेत्री पत्नी को अपना 'ध्रुव तारा' मानते हैं, जो उन्हें राह दिखाती है.

Sonam kapoor Anand Ahuja wedding anniversary, ETVbharat
सोनम कपूर आनंद आहूजा वेडिंग एनिवर्सरी

शादी की दूसरी सालगिरह पर, ईटीवी भारत सोनम और आनंद को खुशियों, मुस्कुराहट और प्यार के अनगिनत सालों की शुभकामनाएं देती है!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.