मुंबईः सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने दो साल तक डेट करने के बाद मई 2018 में शादी के रिश्ते में कदम रखा. हालांकि, उन्हें अपने हनीमून पर जाने और नई यादें बनाने के कलिए करीब 13 महीने का इंतजार करना पड़ा.
6 मई, 2018 के दिन, अनिल कपूर का घर सेलिब्रिटीज और से भरा था क्योंकि उनकी बेटी और अभिनेत्री सोनम कपूर की शादी का समारोह था. सोनम की वेडिंग सेरेमनी की शुरूआत मेंहदी की रस्म के साथ हुई जिसके बाद चूड़ा की रस्म हुई और अगले दिन संगीत.
शादी की सभी रस्में निगरानी में कई गईं, यहां तक कि सोनम भी वेन्यू पर कार में आई और मीडिया से लुक छुपाने के लिए कार पर पर्दे लगे थे. 8 मई की खूबसूरत सुबह जब सोनम आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली थीं, उस समय उन्होंने पारंपरिक रेड लहंगा पहना हुआ था और अलग-अलग किस्म के जेवर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे.
शादी के बाद जहां ज्यादातर कपल किसी शानदार जगह अपने निजी वक्त को बिताने जाते हैं, वहीं सोनम और आनंद ने अपना सारा ध्यान शादी की रूमानियत से हटाकर अपने-अपने काम पर लगा दिया.
शादी के हफ्ते भर के अंदर ही, सोनम फ्रांस के लिए रवाना हो गईं, जहां उन्हें कांस के रेड कार्पेट पर वॉक करनी थी. सोनम के हाथों में मेंहदी के रंग और चेहरे पर नई-नवेली दुल्हन की रौनक, उन्हें बेहद गॉर्जियस बना रही थी.
पढ़ें- सोनम और आनंद की शादी को पूरे हुए दो साल, तस्वीर साझा कर एक्ट्रेस ने कही दिल की बात
जब वह वापस आईं तो 'वीरे दी वेडिंग' की प्रमोशन्स उनका पहले से ही इंतजार कर रही थी. अभिनेत्री बिना देर किए फिल्म के प्रमोशन्स में जुट गईं. इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर युवा लड़कियों के लिए अच्छा उदाहरण पेश किया जिन्हें दोनो जहान की सारी खुशियां चाहिए होती है. हां, यह सच है कि उसे पाना अपने पार्टनर के सपोर्ट के बिना बहुत मुश्किल है, लेकिन सोनम इस मामले में खुशकिस्मत थी.
अपने रिलेशनशिप के मजबूत बनाने के बाद, आखिरकार, वे जून 2019 में हनीमून पर गए. कपल ने अपने हनीमून डेस्टिनेशन के लिए जापान को चुना और सोनम ने सोशल मीडिया के जरिए दुनिया को दिखाया कि वह अपने बेस्ट फ्रेंड जो उनके पति भी हैं, उनके साथ अपनी 'जिंदगी का सबसे बेहतरीन समय' किस तरह गुजार रही हैं.
अभिनेत्री ने हमेशा कहा है कि आनंद उनकी जिंदगी में उनके लिए एक 'चीयरलीडर' और 'किस्मत की चाबी' जैसे हैं. वहीं आनंद अपनी अभिनेत्री पत्नी को अपना 'ध्रुव तारा' मानते हैं, जो उन्हें राह दिखाती है.
शादी की दूसरी सालगिरह पर, ईटीवी भारत सोनम और आनंद को खुशियों, मुस्कुराहट और प्यार के अनगिनत सालों की शुभकामनाएं देती है!