ETV Bharat / sitara

कोरोना टीकाकरण के लिए होने वाले कंसर्ट में शिरकत करेंगे ये दिग्गज हॉलीवुड-बॉलीवुड स्टार्स - virtual Vax India Now music event

स्टिंग (Sting) और एंड्रिया बोसेली (Andrea Bocelli) से लेकर ए आर रहमान (AR Rehman) तथा बप्पा बी लाहिड़ी (Bappa B Lahiri) तक देश-विदेश के संगीत जगत के कुछ मशहूर नाम कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ देश की लड़ाई में धनराशि एकत्रित करने के लिए ‘वैक्स.इंडिया.नाऊ’ (Wax.india.Now) नाम के डिजिटल कंसर्ट में एक साथ दिखेंगे.

अनिल कपूर
अनिल कपूर
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 5:43 PM IST

नई दिल्ली : स्टिंग (Sting) और एंड्रिया बोसेली (Andrea Bocelli) से लेकर ए आर रहमान (AR Rehman) तथा बप्पा बी लाहिड़ी (Bappa B Lahiri) तक देश-विदेश के संगीत जगत के कुछ मशहूर नाम कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ देश की लड़ाई में धनराशि एकत्रित करने के लिए ‘वैक्स.इंडिया.नाऊ’ (Wax.india.Now) नाम के डिजिटल कंसर्ट में एक साथ दिखेंगे.

सात जुलाई को होने वाले इस कंसर्ट में हिंदी फिल्म जगत से अनिल कपूर (Anil Kapoor), शबाना आजमी (Shabana Azmi) तथा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जैसी हस्तियां भी शामिल होंगी.

ये भी पढे़ं : सनी लियोन ने शेयर की अपनी खूबसूरत तस्वीरें, बोलीं- 'वन विद द काउच'

कंसर्ट में शिरकत करने वाले कुछ अन्य देसी विदेशी नामों में ग्लोरिया एस्टीफन, एनी लेनॉक्स, आसिफ मांडवी, जुबिन मेहता, निशात खान, अनुपम खेर, सोनाक्षी सिन्हा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा आदि हैं.

शो को हास्य कलाकार हसन मिन्हाज प्रस्तुत करेंगे. एक विज्ञप्ति के अनुसार देश में टीकाकरण अभियान को मजबूती प्रदान करने के लिए अनुराधा पालाकुरती फाउंडेशन और जूजू प्रोडक्शन्स इनीशियेटिव के सहयोग से कंसर्ट आयोजित किया जाएगा.

(भाषा)

नई दिल्ली : स्टिंग (Sting) और एंड्रिया बोसेली (Andrea Bocelli) से लेकर ए आर रहमान (AR Rehman) तथा बप्पा बी लाहिड़ी (Bappa B Lahiri) तक देश-विदेश के संगीत जगत के कुछ मशहूर नाम कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ देश की लड़ाई में धनराशि एकत्रित करने के लिए ‘वैक्स.इंडिया.नाऊ’ (Wax.india.Now) नाम के डिजिटल कंसर्ट में एक साथ दिखेंगे.

सात जुलाई को होने वाले इस कंसर्ट में हिंदी फिल्म जगत से अनिल कपूर (Anil Kapoor), शबाना आजमी (Shabana Azmi) तथा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जैसी हस्तियां भी शामिल होंगी.

ये भी पढे़ं : सनी लियोन ने शेयर की अपनी खूबसूरत तस्वीरें, बोलीं- 'वन विद द काउच'

कंसर्ट में शिरकत करने वाले कुछ अन्य देसी विदेशी नामों में ग्लोरिया एस्टीफन, एनी लेनॉक्स, आसिफ मांडवी, जुबिन मेहता, निशात खान, अनुपम खेर, सोनाक्षी सिन्हा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा आदि हैं.

शो को हास्य कलाकार हसन मिन्हाज प्रस्तुत करेंगे. एक विज्ञप्ति के अनुसार देश में टीकाकरण अभियान को मजबूती प्रदान करने के लिए अनुराधा पालाकुरती फाउंडेशन और जूजू प्रोडक्शन्स इनीशियेटिव के सहयोग से कंसर्ट आयोजित किया जाएगा.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.