ETV Bharat / sitara

'अंग्रेजी मीडियम' का नया गाना रिलीज, दिल खोलकर डांस करती दिखीं राधिका मदन - radhika madan

इरफान खान की अपकमिंग फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का एक नया गाना 'नाचां नु जी करदा' रिलीज हो चुका है. जिसमें राधिका मदन की भरपूर एनर्जी देखने को मिल रही है. स्कूल यूनिफॉर्म में राधिका दिल खोलकर डांस कर रही हैं.

Angrezi Medium, Angrezi Medium new song, Angrezi Medium new song Nachan Nu Jee Karda out now, radhika madan, Angrezi Medium new song Nachan Nu Jee Karda out now
'अंग्रेजी मीडियम' का नया गाना रिलीज, दिल खोलकर डांस करती दिखीं राधिका मदन
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 1:59 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:46 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री राधिका मदन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के नए सॉन्ग 'नाचां नु जी करदा' पर दिल खोलकर डांस किया है. निर्माताओं ने शुक्रवार के दिन इस नए गाने को रिलीज किया.

जिसमें राधिका ने जबरदस्त एनर्जी के साथ डांस किया है.

गाने की शुरूआत एक स्कूल से होती है जहां राधिका छात्रों से घिरी हुई हैं और अचानक डांस करने लगती हैं.

गाने में, अभिनेत्री ने बॉलीवुड कलाकारों शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा बनाए गए फेमस डांस स्टेप को दोहराया है.

तनिष्क बागची ने इसका म्यूजिक कंपोज किया है. रोमी और निकिता गांधी ने गाने को अपनी आवाज दी. जो मूल रूप से एएस बर्मी और केएस बर्मी द्वारा रचित है.

फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' साल 2007 में आए फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है. फिल्म में इरफान खान के साथ करीना कपूर, राधिका मदन, पंकज त्रिपाठी और दीपक डोबरियाल हैं.

फिल्म से एक गाना पहले भी रिलीज किया जा चुका है. जिसे तनिष्का सांघवी ने आवाज दी है और सचिन जिगर ने इसे कंपोज किया है. यह काफी इमोशनल गाना है. जिसमें इरफान खान और उनकी बेटी बनी राधिका मदन के रिश्ते को दिखाया गया है.

पढ़ें : अंग्रेजी मीडियम का गाना 'एक जिंदगी' रिलीज, दिखी बाप- बेटी की मीठी तकरार

फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में न सिर्फ इरफान खान का किरदार जबरदस्त लग रहा है, बल्कि करीना कपूर से लेकर बाकी कलाकार भी अपनी भूमिका में जमते नजर आ रहे हैं.

ट्रेलर में कहीं कॉमेडी देखने को मिल रही है तो कहीं एक पिता की भावनाएं और उनकी जिम्मेदारियां नजर आ रही हैं.

बता दें कि इस फिल्म से इरफान खान करीब दो साल बाद पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. लंबे समय से बीमार रहने के कारण अभिनेता बड़े पर्दे से दूर थे. फिल्म 13 मार्च को सिनेमा घरों में दस्तक देगी.

मुंबई : अभिनेत्री राधिका मदन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के नए सॉन्ग 'नाचां नु जी करदा' पर दिल खोलकर डांस किया है. निर्माताओं ने शुक्रवार के दिन इस नए गाने को रिलीज किया.

जिसमें राधिका ने जबरदस्त एनर्जी के साथ डांस किया है.

गाने की शुरूआत एक स्कूल से होती है जहां राधिका छात्रों से घिरी हुई हैं और अचानक डांस करने लगती हैं.

गाने में, अभिनेत्री ने बॉलीवुड कलाकारों शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा बनाए गए फेमस डांस स्टेप को दोहराया है.

तनिष्क बागची ने इसका म्यूजिक कंपोज किया है. रोमी और निकिता गांधी ने गाने को अपनी आवाज दी. जो मूल रूप से एएस बर्मी और केएस बर्मी द्वारा रचित है.

फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' साल 2007 में आए फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है. फिल्म में इरफान खान के साथ करीना कपूर, राधिका मदन, पंकज त्रिपाठी और दीपक डोबरियाल हैं.

फिल्म से एक गाना पहले भी रिलीज किया जा चुका है. जिसे तनिष्का सांघवी ने आवाज दी है और सचिन जिगर ने इसे कंपोज किया है. यह काफी इमोशनल गाना है. जिसमें इरफान खान और उनकी बेटी बनी राधिका मदन के रिश्ते को दिखाया गया है.

पढ़ें : अंग्रेजी मीडियम का गाना 'एक जिंदगी' रिलीज, दिखी बाप- बेटी की मीठी तकरार

फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में न सिर्फ इरफान खान का किरदार जबरदस्त लग रहा है, बल्कि करीना कपूर से लेकर बाकी कलाकार भी अपनी भूमिका में जमते नजर आ रहे हैं.

ट्रेलर में कहीं कॉमेडी देखने को मिल रही है तो कहीं एक पिता की भावनाएं और उनकी जिम्मेदारियां नजर आ रही हैं.

बता दें कि इस फिल्म से इरफान खान करीब दो साल बाद पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. लंबे समय से बीमार रहने के कारण अभिनेता बड़े पर्दे से दूर थे. फिल्म 13 मार्च को सिनेमा घरों में दस्तक देगी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.