ETV Bharat / sitara

Birthday Special: इन सितारों ने तय किया "फर्श से अर्श तक का सफर".....

टेलीविजन की फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर, एक्ट्रेस अमृता राव और अभिनेता टिकू तलसानिया को जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं.

Amrita Rao, Tiku Talsania and Ekta Kapoor birthday special
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 10:45 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड और टीवी की मशहूर हस्तियों में आज तीन ऐसे सितारों का जन्मदिन है. जिन्होंने अपनी कबिलियत के दम पर हिंदी सिनेमा से लेकर टेलीविजन की दुनिया तक अपना लोहा मनवाया. इन दिग्गज सितारों की लिस्ट में शामिल हैं टेलीविजन की फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर, एक्ट्रेस अमृता राव और अभिनेता टिकू तलसानिया.

तो चलिए जानते हैं इनके सफर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें....

⦁ इन 5 सीरियल्स ने एकता को बनाया 'टेलीविजन क्वीन'


टेलीविजन की फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर ने 23 साल पहले 'मानो या ना मानो' सीरियल से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद हम पांच, कोशिश - एक आशा और कसम कई सीरियल आए. इन सीरियल ने एकता को टेलीविजन की दुनिया में पहचान दिला दी थी.

हालांकि एकता को उस वक्त का इंतजार था जब वह सीरियल की दुनिया में क्रांति ला दें. वह वक्त आया भी जिसने एकता कपूर को सीरियल की दुनिया का क्वीन बना दिया. जिनमें से क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा और कुटुम्ब जैसे शो शामिल है.
⦁ अभी तक कर चुके है 200 से अधिक फिल्मो में कामटिकू तलसानिया देश के प्रतिभावान अभिनेताओं मे से एक है. इस शानदार अभिनेता ने अपने करियर में लगभग 200 फिल्मों में सहकलाकार की भूमिका निभाई है. जिसे लोगों ने खूब सराहा है. उन्होंने ने अपने अभिनय का प्रारंभ थिएटर कलाकार के रूप में किया था. उन्होंने "यह जो है ज़िन्दगी" जैसे कई सफल सीरियल में काम किया है, जिसमें उनके अभिनय के चलते दर्शकों को सीरियल से बांधे रखा है.
इसके अलावा बॉलीवुड में उन्होंने 1986 की फिल्म "प्यार के दो पल" से डेब्यू किया था. उसके बाद उनकी अदाकारी का जादू सभी पर चला और एक हॅसाने वाले गंभीर कलाकार के रूप में उन्हें पहचान मिली. इसके साथ ही टिकू की हालिया रिलीज फिल्म पटेल की पंजाबी शादी है.
⦁ विवाह फिल्म में अपने सदगी भरे अंदाज से बनाया सबको दिवानाबॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव का जन्म सात जून 1981 को हुआ था. अमृता राव ने कई हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम किया. अमृता की फिल्म विवाह की चर्चा काफी लोग करते हैं. इस फिल्म में अमृता राव के अलावा शाहिद कपूर भी थे. क्या आप जानते हैं कि अमृता राव स्कूल लाइफ में ज्यादा इंजॉय नहीं कर पाई थीं. उन्होंने अपनी पढ़ाई कैनोसा कॉन्वेंट गर्ल्स स्कूल से की है.एक इंटरव्यू में अमृता ने बताया था कि कोई क्लिप या बटन भी खो जाता था तो हम लोगों को सजा मिलती थी. वहां ज्यादा मस्ती मजाक नहीं होता था. वहीं उन्हें कई भाषाओं की जानकार हैं. वे हिंदी तो बहुत अच्छी बोलती ही हैं. साथ ही कोंकणी, अंग्रेजी और मराठी भी अच्छी तरह से बोल लेती हैं. अमृता राव ने आरजे अनमोल से शादी की थी. वे अंतिम बार जिस फिल्म में नजर आई थीं, उसका नाम ठाकरे था. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी थे.

मुंबई : बॉलीवुड और टीवी की मशहूर हस्तियों में आज तीन ऐसे सितारों का जन्मदिन है. जिन्होंने अपनी कबिलियत के दम पर हिंदी सिनेमा से लेकर टेलीविजन की दुनिया तक अपना लोहा मनवाया. इन दिग्गज सितारों की लिस्ट में शामिल हैं टेलीविजन की फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर, एक्ट्रेस अमृता राव और अभिनेता टिकू तलसानिया.

तो चलिए जानते हैं इनके सफर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें....

⦁ इन 5 सीरियल्स ने एकता को बनाया 'टेलीविजन क्वीन'


टेलीविजन की फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर ने 23 साल पहले 'मानो या ना मानो' सीरियल से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद हम पांच, कोशिश - एक आशा और कसम कई सीरियल आए. इन सीरियल ने एकता को टेलीविजन की दुनिया में पहचान दिला दी थी.

हालांकि एकता को उस वक्त का इंतजार था जब वह सीरियल की दुनिया में क्रांति ला दें. वह वक्त आया भी जिसने एकता कपूर को सीरियल की दुनिया का क्वीन बना दिया. जिनमें से क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा और कुटुम्ब जैसे शो शामिल है.
⦁ अभी तक कर चुके है 200 से अधिक फिल्मो में कामटिकू तलसानिया देश के प्रतिभावान अभिनेताओं मे से एक है. इस शानदार अभिनेता ने अपने करियर में लगभग 200 फिल्मों में सहकलाकार की भूमिका निभाई है. जिसे लोगों ने खूब सराहा है. उन्होंने ने अपने अभिनय का प्रारंभ थिएटर कलाकार के रूप में किया था. उन्होंने "यह जो है ज़िन्दगी" जैसे कई सफल सीरियल में काम किया है, जिसमें उनके अभिनय के चलते दर्शकों को सीरियल से बांधे रखा है.
इसके अलावा बॉलीवुड में उन्होंने 1986 की फिल्म "प्यार के दो पल" से डेब्यू किया था. उसके बाद उनकी अदाकारी का जादू सभी पर चला और एक हॅसाने वाले गंभीर कलाकार के रूप में उन्हें पहचान मिली. इसके साथ ही टिकू की हालिया रिलीज फिल्म पटेल की पंजाबी शादी है.
⦁ विवाह फिल्म में अपने सदगी भरे अंदाज से बनाया सबको दिवानाबॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव का जन्म सात जून 1981 को हुआ था. अमृता राव ने कई हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम किया. अमृता की फिल्म विवाह की चर्चा काफी लोग करते हैं. इस फिल्म में अमृता राव के अलावा शाहिद कपूर भी थे. क्या आप जानते हैं कि अमृता राव स्कूल लाइफ में ज्यादा इंजॉय नहीं कर पाई थीं. उन्होंने अपनी पढ़ाई कैनोसा कॉन्वेंट गर्ल्स स्कूल से की है.एक इंटरव्यू में अमृता ने बताया था कि कोई क्लिप या बटन भी खो जाता था तो हम लोगों को सजा मिलती थी. वहां ज्यादा मस्ती मजाक नहीं होता था. वहीं उन्हें कई भाषाओं की जानकार हैं. वे हिंदी तो बहुत अच्छी बोलती ही हैं. साथ ही कोंकणी, अंग्रेजी और मराठी भी अच्छी तरह से बोल लेती हैं. अमृता राव ने आरजे अनमोल से शादी की थी. वे अंतिम बार जिस फिल्म में नजर आई थीं, उसका नाम ठाकरे था. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी थे.
Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड और टीवी की मशहूर हस्तियों में आज तीन ऐसे सितारों का जन्मदिन है. जिन्होंने अपनी कबिलियत के दम पर हिंदी सिनेमा से लेकर टेलीविजन की दुनिया तक अपना लोहा मनवाया. इन दिग्गज सितारों की लिस्ट में शामिल हैं टेलीविजन की फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर, एक्ट्रेस अमृता राव और अभिनेता टिकू तलसानिया.

तो चलिए जानते हैं इनके सफर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें....

⦁    इन 5 सीरियल्स ने एकता को बनाया 'टेलीविजन क्वीन'


टेलीविजन की फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर ने 23 साल पहले 'मानो या ना मानो' सीरियल से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद हम पांच, कोशिश - एक आशा और कसम कई सीरियल आए. इन सीरियल ने एकता को टेलीविजन की दुनिया में पहचान दिला दी थी.

हालांकि एकता को उस वक्त का इंतजार था जब वह सीरियल की दुनिया में क्रांति ला दें. वह वक्त आया भी जिसने एकता कपूर को सीरियल की दुनिया का क्वीन बना दिया. जिनमें से क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा और कुटुम्ब जैसे शो शामिल है. 

⦁    अभी तक कर चुके है 200 से अधिक फिल्मो में काम

टिकू तलसानिया देश के प्रतिभावान अभिनेताओं मे से एक है. इस शानदार अभिनेता ने अपने करियर में लगभग 200 फिल्मों में सहकलाकार की भूमिका निभाई है. जिसे लोगों ने खूब सराहा है. उन्होंने ने अपने अभिनय का प्रारंभ थिएटर कलाकार के रूप में किया था. उन्होंने "यह जो है ज़िन्दगी" जैसे कई सफल सीरियल में काम किया है, जिसमें उनके अभिनय के चलते दर्शकों को सीरियल से बांधे रखा है. 

इसके अलावा बॉलीवुड में उन्होंने 1986 की फिल्म "प्यार के दो पल" से डेब्यू किया था. उसके बाद उनकी अदाकारी का जादू सभी पर चला और एक हॅसाने वाले गंभीर कलाकार के रूप में उन्हें पहचान मिली. इसके साथ ही टिकू की हालिया रिलीज फिल्म पटेल की पंजाबी शादी है.

⦁    विवाह फिल्म में अपने सदगी भरे अंदाज से बनाया सबको दिवाना

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव का जन्म सात जून 1981 को हुआ था. अमृता राव ने कई हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम किया. अमृता की फिल्म विवाह की चर्चा काफी लोग करते हैं. इस फिल्म में अमृता राव के अलावा शाहिद कपूर भी थे. क्या आप जानते हैं कि  अमृता राव स्कूल लाइफ में ज्यादा इंजॉय नहीं कर पाई थीं. उन्होंने अपनी पढ़ाई कैनोसा कॉन्वेंट गर्ल्स स्कूल से की है.

एक इंटरव्यू में अमृता ने बताया था कि कोई क्लिप या बटन भी खो जाता था तो हम लोगों को सजा मिलती थी. वहां ज्यादा मस्ती मजाक नहीं होता था. वहीं उन्हें कई भाषाओं की जानकार हैं. वे हिंदी तो बहुत अच्छी बोलती ही हैं. साथ ही कोंकणी, अंग्रेजी और मराठी भी अच्छी तरह से बोल लेती हैं. 

अमृता राव ने आरजे अनमोल से शादी की थी. वे अंतिम बार जिस फिल्म में नजर आई थीं, उसका नाम ठाकरे था. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी थे.  


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.