मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में जो मुकाम हासिल किया है शायद ही कोई दूसरा अभिनेता उस मुकाम तक पहुंच सके. अमिताभ की राह पर चलते हुए ही उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने फिल्मों में कदम रखा और आज जाने अभिनेता भी हैं. अब लगता है बच्चन परिवार का एक और नया सदस्य फिल्मों में कदम रखने के लिए तैयार है.
खबरों की मानें तो अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर सकते हैं. अगस्त्य काफी गुड लुकिंग है और अक्सर अपनी तस्वीरों के चलते भी मीडिया में बने रहते हैं.
फिलहाल इस बात पर पुष्टि तो नहीं हो पाई है कि अगस्त्य कब और किस फिल्म से अपना डेब्यू करेंगे. हालांकि कहा जा रहा है कि करण जौहर के बैनर तले उन्हें लॉन्च किया जा सकता है.
रिपोर्ट्स के अनुसार अगस्त्य नंदा को इंडस्ट्री में लाने की जिम्मेदारी करण जौहर ने उठाई है, जो धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत अगस्त्य की डेब्यू फिल्म बनाएंगे.
अगस्त्य अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के बेटे हैं और महज 19 साल के हैं. लॉकडाउन के दौरान जब अमिताभ ने उनके साथ अपनी वर्कआउट की तस्वीर शेयर की तब से ही लोग अगस्त्य के फिल्मों में आने का इंतजार कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मालूम हो कि कोरोना का कहर बच्चन परिवार पर भी पड़ गया है. अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अमिताभ और अभिषेक जहां नानावती अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं ऐश्वर्या और आराध्या होम आइसोलेशन में हैं.