मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं.
इसके अलावा कविताएं और अपनों विचारों को भी हमेशा अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं.
हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
जिसमें बिग बी ने लिखा है, 'झूठे हैं लोग जो सुबह को शाम, शाम को अंधेरे कहते हैं. देखा है हमने चिरागों से जलने वाले चिरागों को घेरे रहते हैं.'
-
T 3661 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
“झूठे हैं लोग जो सुबह को शाम, शाम को अंधेरे कहते हैं
देखा है हमने चिराग़ों से जलने वाले चिराग़ों को घेरे रहते हैं “
🤣🤣🤣
~ ef VB pic.twitter.com/IK5uAQiHmx
">T 3661 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 16, 2020
“झूठे हैं लोग जो सुबह को शाम, शाम को अंधेरे कहते हैं
देखा है हमने चिराग़ों से जलने वाले चिराग़ों को घेरे रहते हैं “
🤣🤣🤣
~ ef VB pic.twitter.com/IK5uAQiHmxT 3661 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 16, 2020
“झूठे हैं लोग जो सुबह को शाम, शाम को अंधेरे कहते हैं
देखा है हमने चिराग़ों से जलने वाले चिराग़ों को घेरे रहते हैं “
🤣🤣🤣
~ ef VB pic.twitter.com/IK5uAQiHmx
बिग बी के इस ट्वीट पर उनके फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने एक और ट्वीट किया था, जिसने फैंस का खूब ध्यान खींचा था.
अपने ट्वीट में बिग बी ने लिखा था, "सागर को घमंड था कि मैं, सारी दुनिया को डुबा सकता हूं. इतने में तेल की एक बूंद आई और तैर कर निकल गई."
-
T 3661 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
"सागर को घमंड था की मैं, सारी दुनिया को डुबा सकता हूँ।
इतने में तेल की एक बूँद आयी, और तैर कर निकल गयी।।" ~ Ef akm, bik
😂
">T 3661 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 16, 2020
"सागर को घमंड था की मैं, सारी दुनिया को डुबा सकता हूँ।
इतने में तेल की एक बूँद आयी, और तैर कर निकल गयी।।" ~ Ef akm, bik
😂T 3661 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 16, 2020
"सागर को घमंड था की मैं, सारी दुनिया को डुबा सकता हूँ।
इतने में तेल की एक बूँद आयी, और तैर कर निकल गयी।।" ~ Ef akm, bik
😂
यह कोई पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन के ट्वीट इस कदर वायरल हुए हों. ऐसा उनके साथ अक्सर ही होता है.
पढ़ें : 'इंदु की जवानी' का पहला गाना रिलीज, कियारा के डांस मूव्स ने जीता फैंस का दिल
वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार बिग बी अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' में नजर आए थे. जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं किया. लेकिन दर्शकों ने दोनों ही कलाकारों की एक्टिंग को खूब सराहा. इसके अलावा बिग बी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें को वह जल्द ही फिल्म 'झुंड', 'चेहरे' और 'ब्रह्मास्त्र' के साथ धमाल मचाने वाले हैं.
फिल्मों के अलावा इन दिनों बिग बी 'कौन बनेगा करोड़पति' की तैयारियों में लगे हुए हैं.