फिल्म का पहला पोस्टर लॉन्च जनवरी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 23 भाषाओं में किया था.
अभिनेता विवेक ओबेरॉय इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोल प्ले कर दिखेंगे, जबकि फेमस अभिनेता मनोज जोशी शाह का रोल प्ले करने जा रहे हैं.
'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके शुरुआती सफर, 2014 के आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत और फिर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया है.
बायोपिक का डायरेक्शन राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित ओमंग कुमार बी ने किया है और फिल्म के निर्माता एस सिंह, आनंद पंडित और सुरेश ओबेरॉय हैं.
पोस्टर लॉन्च से पहले, एससिंह ने एक बयान में कहा, "ये फिल्म मेरे दिल के काफी करीब है. इस पहले पोस्टर को बहुत प्यार मिला था और सिर्फ एक ही इंसान इस एक्साइटमेंट को और आगे बढ़ा सकते हैं और वो अमित शाह हैं."
इस फिल्म के बाकी एक्टर्स दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, जरीना वहाब और बरखा बिष्ट सेनगुप्ता भी हैं. फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.