मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन ने एक बार फिर बॉलीवुड में चलने वाले कथित नेपोटिज्म पर बवाल खड़ा कर दिया है. फिल्म परिवार और स्टार किड्स एक बार फिर से इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं जिन्हें लगता है कि स्वर्गीय अभिनेता को बाहरी होने की वजह से मौके नहीं दिए गए और उनका अपमान किया गया.
सोशल मीडिया पर गुस्सा झेलने के बाद, अभिनेत्री आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट्स को सीमित कर दिया है.
इंस्टाग्राम पर नेगेटिविटी से दूर रहने के लिए, इन सितारों ने कमेंट्स सेक्शन में प्रतिबंध लगा दिया है और अब सिर्फ करीबी दोस्त ही उनकी पोस्ट पर कमेंट कर पाएंगे.
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और उनकी बेस्ट फ्रेंड और अभिनेत्री अनन्या पांडे, जो कि चंकी पांडे की बेटी हैं, उन्होंने भी सोशल मीडिया के धुरंधरों की तीखी बातों से बचने के लिए यही रास्ता अपनाया है.
इससे पहले, सोनम कपूर ने भी अपना और अपने पिता अनिल कपूर के इंस्टाग्राम पेज का कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है ताकि वे नफरत से दूर रहें.
इसी संबंध में, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, साकिब सलीम, आयुष शर्मा, जहीर इकबाल, निर्देशक शशांक खैतान आदि ने भी हो रही बुलिंग, नफरत भरे कमेंटस और तीखी प्रतिक्रियाओं से बचने के लिए ट्विटर को अलविदा कह दिया है.
पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम ने बंद किया अपना ट्विटर अकाउंट
34 वर्षीय राजपूत को उनके बांद्रा वाले फ्लैट में 14 जून को लटका हुआ पाया गया था. उनकी मौत ने बॉलीवुड में बाहरी लोगों के स्ट्रगल के इर्द-गिर्द फिर से चर्चाएं शुरू कर दी हैं.