हैदराबाद : संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' बुधवार (9 मार्च) को बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये आंकड़ा छूने में कामयाब हुई. कोविड-19 के बाद खुले सिनेमाघरों में ऐसा कारनामा करने वाली 'गंगूबाई काठियावाड़ी' हिंदी सिनेमा की चौथी फिल्म बन गई है. इससे पहले इन अक्षय कुमार, अल्लू अर्जुन और रणवीर सिंह की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने की जानकारी दी है. तरण ने बताया है कि फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 5.01 करोड़ (शुक्रवार), 8.20 करोड़ (शनिवार), 10.08 करोड़ (रविवार), 3.41 करोड़ (सोमवार), 4.01 करोड़ (मंगलवार) बॉक्स ऑफिस पर बटोरे हैं, जिसके बाद फिल्म की कुल 99.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
-
And #GangubaiKathiawadi hits century today [Wed], the fourth #Hindi film to achieve this number [💯 cr], post pandemic [#Sooryavanshi, #PushpaHindi, #83TheFilm]... [Week 2] Fri 5.01 cr, Sat 8.20 cr, Sun 10.08 cr, Mon 3.41 cr, Tue 4.01 cr. Total: ₹ 99.64 cr. #India biz. pic.twitter.com/8RrYeRBedi
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">And #GangubaiKathiawadi hits century today [Wed], the fourth #Hindi film to achieve this number [💯 cr], post pandemic [#Sooryavanshi, #PushpaHindi, #83TheFilm]... [Week 2] Fri 5.01 cr, Sat 8.20 cr, Sun 10.08 cr, Mon 3.41 cr, Tue 4.01 cr. Total: ₹ 99.64 cr. #India biz. pic.twitter.com/8RrYeRBedi
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2022And #GangubaiKathiawadi hits century today [Wed], the fourth #Hindi film to achieve this number [💯 cr], post pandemic [#Sooryavanshi, #PushpaHindi, #83TheFilm]... [Week 2] Fri 5.01 cr, Sat 8.20 cr, Sun 10.08 cr, Mon 3.41 cr, Tue 4.01 cr. Total: ₹ 99.64 cr. #India biz. pic.twitter.com/8RrYeRBedi
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2022
बता दें, कोरोना महामारी के बाद सिनेमाघरों में 100 करोड़ रुपये कमाने वाली 'गंगूबाई काठियावाड़ी' चौथी फिल्म बन गई हैं. इससे पहले अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी', अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा' (हिंदी) और रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म '83' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आकड़ा पार किया था.
बता दें, आलिया की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' बीती 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में आलिया भट्ट के साथ-साथ अजय देवगन, विजय राज, सीमा पावहा और हुमा कुरैशी को अहम किरदारों में देखा जा रहा है.
ये भी पढे़ं : बिपाशा बसु बनने वाली हैं मां? वीडियो देख बोले यूजर्स, 'यह पक्का प्रेग्नेंट हैं'