मुंबई : अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बुधवार को बताया कि उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा की और लिखा, 'इस समय सिर्फ निगेटिव होने पर अच्छा लग रहा है.' संक्रमित होने से पहले आलिया, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग कर रही थीं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें : जब आलिया भट्ट ने खुद पर बने मीम्स का दिया था मजेदार जवाब
बता दें कि दो अप्रैल को आलिया की जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी और वह तभी से घर पर आइसोलेशन में थीं. संयोग से उसी समय अभिनेत्री के कथित बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर भी वायरस से संक्रमित हो गए थे.
आलिया और रणबीर, अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.