मुंबई : बॉलीवुड आलिया भट्ट अब यूट्यूब चैनल लॉन्च करने जा रही हैं. जी हां..अभिनेत्री अपने यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस के साथ अपना शेड्यूल, फैशन, मेकअप और फिटनेस टिप्स शेयर करेंगी.
आलिया भट्ट बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. आलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आलिया अक्सर ही अपने ग्लैमरस फोटो और वीडियो सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करती हैं. सूत्रों के मुताबिक, आलिया अपने फैंस को अपनी निजी जिंदगी से रूबरू कराना चाहती हैं.
पढ़ें- रणबीर कपूर की 'फैमिली फोटो' में मुस्कुराती दिखीं आलिया, मम्मी ने लिखी ये बात...
सूत्र ने बताया, 'आलिया को नई चीजें ट्राई करना बहुत पसंद है. इसलिए वो इंस्टाग्राम और ट्विटर के बाद अब यूट्यूब पर भी एक्टिव रहने का सोच रही हैं. आलिया का मानना है कि वीडियो के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाना एक अच्छा ऑप्शन है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- कभी भी भरोसा नहीं था कि भंसाली और राजामौली की फिल्मों का हिस्सा बनूंगी: आलिया भट्ट
आलिया के यूट्यूब चैनल में उनकी जिंदगी से जुड़े हर पहलू के बारे में बताया जाएगा.' रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आलिया भट्ट 26 जून को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च कर सकती हैं. सूत्र ने आगे बताया, 'इंस्टाग्राम पर सिर्फ फोटो के जरिए ही फैंस से कनेक्ट हो पाते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- Brahmastra : सुपरनैचुरल पावर के साथ दिखी इस कपल की लव स्टोरी!....
अपने यूट्यूब चैनल पर आलिया अपनी फिटनेस के बारे में बताएंगी. फिल्मों में अपनी अलग-अलग लुक्स के बारे में बात करेंगी.' वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया का करियर बुलंदियों पर है. आलिया कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. ऑडियंस को आलिया का भरपूर सपोर्ट मिला है. इन दिनों आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म ब्राह्मस्त्र की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में आलिया के साथ रणबीर कपूर भी दिखाई देंगे.