ETV Bharat / sitara

कोविड-19 : अक्षय पात्र फाउंडेशन ने राहत के लिए जुटाई इतनी रकम

कोविड-19 के कारण चल रहे लॉकडाउन में बहुत सारे लोगों को दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा है. ऐसे में सरकार उनके लिए कई व्यवस्थाएं कर रही है. अक्षय पात्र फाउंडेशन ने भी इन दिनों 4 करोड़ प्रवासी श्रमिकों को भोजन परोसा है. जिसके समर्थक के रूप में परेश रावल भी हैं.

Akshaya Patra Foundation raised relief amount for Kovid-19
कोविड-19 : अक्षय पात्र फाउंडेशन ने राहत के लिए जुटाई इतनी रकम
author img

By

Published : May 9, 2020, 4:52 PM IST

मुंबई : एक ऑनलाइन फंडरलाइजर गाला के माध्यम से अक्षय पात्र फाउंडेशन यूएसए ने लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अब तक 40 मिलियन यानि कि 4 करोड़ प्रवासी श्रमिकों को भोजन परोसा है.

बता दें कि यह भारतीय मूल की एक संस्था है. यह संस्था स्कूल वर्ष के दौरान हर दिन 1.8 मिलियन यानि कि 1.8 करोड़ भारतीय बच्चों को भोजन परोसती है. अब इसने भारत में प्रवासी परिवारों को खिलाने के लिए एक मिलियन डॉलर यानि कि 10 लाख डॉलर जुटाए हैं.

मई की शुरूआत में आयोजित इसके बोस्टन वर्चुअल गाला में दुनिया भर के 1,000 से अधिक व्यवसायों, गैर-लाभकारी, सरकारी अधिकारियों और परोपकारी नेताओं ने भाग लिया था.

गाला में भारतीय अभिनेता और अक्षय पात्र के समर्थक के रूप मेंपरेश रावल और उनकी पत्नी स्वरूप संपत भी अचानक पहुंचे थे. इस वर्चुअल समारोह में रावल ने प्रख्यात भारतीय हिंदी और उर्दू कवि निदा फाजली की एक सुंदर कविता प्रस्तुत की थी, जो प्रत्येक सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे की सरल खुशियों को चित्रित करती है.

पढ़ें- दीपिका ने टूटे दिल से किया इरफान को याद, वीडियो शेयर कर बोलीं- 'प्लीज वापस आ जाओ'

बॉलीवुड-थीम वाली इस शाम को लाभार्थियों, चैप्टर टीमों और स्वयंसेवकों के लिए आयोजित किया गया था जो इस समय में भी लगातार काम कर रहे हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : एक ऑनलाइन फंडरलाइजर गाला के माध्यम से अक्षय पात्र फाउंडेशन यूएसए ने लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अब तक 40 मिलियन यानि कि 4 करोड़ प्रवासी श्रमिकों को भोजन परोसा है.

बता दें कि यह भारतीय मूल की एक संस्था है. यह संस्था स्कूल वर्ष के दौरान हर दिन 1.8 मिलियन यानि कि 1.8 करोड़ भारतीय बच्चों को भोजन परोसती है. अब इसने भारत में प्रवासी परिवारों को खिलाने के लिए एक मिलियन डॉलर यानि कि 10 लाख डॉलर जुटाए हैं.

मई की शुरूआत में आयोजित इसके बोस्टन वर्चुअल गाला में दुनिया भर के 1,000 से अधिक व्यवसायों, गैर-लाभकारी, सरकारी अधिकारियों और परोपकारी नेताओं ने भाग लिया था.

गाला में भारतीय अभिनेता और अक्षय पात्र के समर्थक के रूप मेंपरेश रावल और उनकी पत्नी स्वरूप संपत भी अचानक पहुंचे थे. इस वर्चुअल समारोह में रावल ने प्रख्यात भारतीय हिंदी और उर्दू कवि निदा फाजली की एक सुंदर कविता प्रस्तुत की थी, जो प्रत्येक सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे की सरल खुशियों को चित्रित करती है.

पढ़ें- दीपिका ने टूटे दिल से किया इरफान को याद, वीडियो शेयर कर बोलीं- 'प्लीज वापस आ जाओ'

बॉलीवुड-थीम वाली इस शाम को लाभार्थियों, चैप्टर टीमों और स्वयंसेवकों के लिए आयोजित किया गया था जो इस समय में भी लगातार काम कर रहे हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.