ETV Bharat / sitara

अक्षय कुमार ने किया था मेट्रो से सफर, आरे विनाश के समर्थन का लगा आरोप

अक्षय कुमार ने बुधवार को मेट्रो से सफर कर मीडिया हेडलाइन्स में जगह पाई और आज उसी वीडियो के लिए ट्रोल हो रहे हैं, जानिए क्या है वजह...

akki
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 3:37 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:17 AM IST

मुंबईः बुधवार को अक्षय कुमार सुर्खियों में थे क्योंकि शूट के बाद उन्होंने मुंबई के भारी ट्रैफिक से बचने के लिए मेट्रो से सफर किया था. लेकिन गुरूवार को अभिनेता के अपने इसी एक्शन की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सुपरस्टार के इस एक्शन को पीआर स्टंट बताते हुए उनपर आरे जंगल के विनाश का समर्थक तक कह दिया.


कुछ समय से मुंबई वासी मेट्रो एक्सेटेंशन के लिए आरे जंगल के 2700 पेड़ों की कटाई के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. अक्षय कुमार द्वारा इंटरनेट पर मेट्रो के प्रमोशन को कई लोगों द्वारा अप्रयक्ष तौर पर पेड़ों की कटाई के समर्थन के रूप में लिया गया.

टवीटर पर अक्षय की मेट्रो राइड वाली वीडियो में कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ढोंगी!!! अमेजन के जलने पर रो रहे थे और अब आरे जंगल की कटाई को बड़ी चालाकी से सही ठहरा रहे हो.'

पढ़ें- मेट्रो कंस्ट्रक्शन का समर्थन कर विवादों में घिरे अमिताभ, लोगों ने जताई नाराजगी

एक और यूजर ने कमेंट किया, 'नॉट #लाइकअबॉस, कैनेडियन कुमार... मोर लाइक #एजटोल्डबाईदबॉस.'एक यूजर ने उनकी कनाडा नागरिकता को घेरे में लेते हुए कमेंट किया, 'चाचा आप तो कनाडा निकल जाओगे, लेकिन जाने से पहले #आरेजंगल क्यों बर्बाद कर रहे हो."एक ट्वीटर यूजर ने इसे पीआर स्टंट बताते हुए कमेंट किया, 'सिर्फ एक दिन ही पीआर स्ट्ंट क्यों? हर दिन मेट्रो से ट्रेवल करो ...लाइकअबॉस @akshaykumar.'हाल ही में मेगास्टार अमिताभ बच्चन को भी मुंबई में मेट्रो कंस्ट्रक्शन को सपोर्ट करने के लिए नेटिजन्स का गुस्सा झेलना पड़ा था.

मुंबईः बुधवार को अक्षय कुमार सुर्खियों में थे क्योंकि शूट के बाद उन्होंने मुंबई के भारी ट्रैफिक से बचने के लिए मेट्रो से सफर किया था. लेकिन गुरूवार को अभिनेता के अपने इसी एक्शन की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सुपरस्टार के इस एक्शन को पीआर स्टंट बताते हुए उनपर आरे जंगल के विनाश का समर्थक तक कह दिया.


कुछ समय से मुंबई वासी मेट्रो एक्सेटेंशन के लिए आरे जंगल के 2700 पेड़ों की कटाई के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. अक्षय कुमार द्वारा इंटरनेट पर मेट्रो के प्रमोशन को कई लोगों द्वारा अप्रयक्ष तौर पर पेड़ों की कटाई के समर्थन के रूप में लिया गया.

टवीटर पर अक्षय की मेट्रो राइड वाली वीडियो में कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ढोंगी!!! अमेजन के जलने पर रो रहे थे और अब आरे जंगल की कटाई को बड़ी चालाकी से सही ठहरा रहे हो.'

पढ़ें- मेट्रो कंस्ट्रक्शन का समर्थन कर विवादों में घिरे अमिताभ, लोगों ने जताई नाराजगी

एक और यूजर ने कमेंट किया, 'नॉट #लाइकअबॉस, कैनेडियन कुमार... मोर लाइक #एजटोल्डबाईदबॉस.'एक यूजर ने उनकी कनाडा नागरिकता को घेरे में लेते हुए कमेंट किया, 'चाचा आप तो कनाडा निकल जाओगे, लेकिन जाने से पहले #आरेजंगल क्यों बर्बाद कर रहे हो."एक ट्वीटर यूजर ने इसे पीआर स्टंट बताते हुए कमेंट किया, 'सिर्फ एक दिन ही पीआर स्ट्ंट क्यों? हर दिन मेट्रो से ट्रेवल करो ...लाइकअबॉस @akshaykumar.'हाल ही में मेगास्टार अमिताभ बच्चन को भी मुंबई में मेट्रो कंस्ट्रक्शन को सपोर्ट करने के लिए नेटिजन्स का गुस्सा झेलना पड़ा था.
Intro:Body:

अक्षय कुमार ने किया था मेट्रो से सफर, आरे विनाश के समर्थन का लगा आरोप

मुंबईः बुधवार को अक्षय कुमार सुर्खियों में थे क्योंकि शूट के बाद उन्होंने मुंबई के भारी ट्रैफिक से बचने के लिए मेट्रो से सफर किया था. लेकिन गुरूवार को अभिनेता के अपने इसी एक्शन की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सुपरस्टार के इस एक्शन को पीआर स्टंट बताते हुए उनपर आरे जंगल के विनाश का समर्थक तक कह दिया.

कुछ समय से मुंबई वासी मेट्रो एक्सेटेंशन के लिए आरे जंगल के 2700 पेड़ों की कटाई के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. अक्षय कुमार द्वारा इंटरनेट पर मेट्रो के प्रमोशन को कई लोगों द्वारा अप्रयक्ष तौर पर पेड़ों की कटाई के समर्थन के रूप में लिया गया.

टवीटर पर अक्षय की मेट्रो राइड वाली वीडियो में कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ढोंगी!!! अमेजन के जलने पर रो रहे थे और अब आरे जंगल की कटाई को बड़ी चालाकी से सही ठहरा रहे हो.'

एक और यूजर ने कमेंट किया, 'नॉट #लाइकअबॉस, कैनेडियन कुमार... मोर लाइक #एजटोल्डबाईदबॉस.'

एक यूजर ने उनकी कनाडा नागरिकता को घेरे में लेते हुए कमेंट किया, 'चाचा आप तो कनाडा निकल जाओगे, लेकिन जाने से पहले #आरेजंगल क्यों बर्बाद कर रहे हो."

एक ट्वीटर यूजर ने इसे पीआर स्टंट बताते हुए कमेंट किया, 'सिर्फ एक दिन ही पीआर स्ट्ंट क्यों? हर दिन मेट्रो से ट्रेवल करो ...लाइकअबॉस @akshaykumar.'

हाल ही में मेगास्टार अमिताभ बच्चन को भी मुंबई में मेट्रो कंस्ट्रक्शन को सपोर्ट करने के लिए नेटिजन्स का गुस्सा झेलना पड़ा था.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 5:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.