बेंगलुरू: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने गुरुवार को कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में बेयर ग्रिल्स के साथ डिस्कवरी चैनल के लिए एक प्रोग्राम की शूटिंग की.
पढ़ें: 'एक विलन' सीक्वल के लिए एकता और भूषण ने मिलाया हाथ
चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन संजय मोहन ने आईएएनएस को बताया, 'हां, अक्षय कुमार ने डिस्कवरी चैनल के एक प्रोग्राम के लिए गुरुवार को बांदीपुर में एक दिन के लिए शूटिंग की.'
डिस्कवरी चैनल ने 28 जनवरी से 30 जनवरी के बीच शूटिंग की अनुमति मांगी थी.
अभिनेताओं, रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ वास्तविक शूटिंग मंगलवार और गुरुवार को केवल एक दिन के लिए थी.
मोहन ने कहा, 'डिस्कवरी टीम मेरे ऑफिस में आई थी. हमने उनसे कहा कि उन्हें नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा. यदि वह नियमों का पालन करने में विफल रहते हैं, तो हम शूटिंग रद्द कर देंगे.'
अनुमति की आवश्यकता पर्यावरण और वन मंत्रालय, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण और अन्य से संबंधित है.
बांदीपुर टाइगर रिजर्व एक 874 वर्ग किमी राष्ट्रीय उद्यान, पूर्ववर्ती वेणुगोपाला वन्यजीव पार्क के वन क्षेत्रों को एकीकृत करके बनाया गया था, जिसे 1941 में स्थापित किया गया था और बाद में बेंगलुरु से लगभग 220 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में चामराजनगर जिले में अपने वर्तमान आकार में बढ़ाया गया था.
टाइगर रिज़र्व में स्तनधारियों की 28 प्रजातियां हैं, जिनमें रॉयल बंगाल टाइगर, एशियाई हाथी, तेंदुआ, बोनट मकाक, इंडियन पिपिस्ट्रेल और बार्किंग हिरण शामिल हैं.
हालांकि, जंगल के पोषण में विभाग की भूमिका को नहीं पहचानने के लिए एक वन अधिकारी चैनल से नाखुश था.
अधिकारी ने कहा, 'मैंने उनसे कहा कि आपको कार्यक्रम में जानकारी शामिल करनी चाहिए और दिखाना चाहिए कि वन रक्षक कैसे जंगल को बचाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं.'
अधिकारी के अनुसार, डिस्कवरी को न केवल शूटिंग कार्यक्रमों के लिए भारतीय जंगलों का उपयोग करना चाहिए, बल्कि उनके संरक्षण के लिए भारतीय प्रयासों को भी पहचानना चाहिए.
बांदीपुर टाइगर रिजर्व के निदेशक टी. बालाचंद्र ने कहा कि चैनल ने शूटिंग के चार दिनों के लिए 10 लाख रु दिया. मोहन ने कहा कि वन विभाग ने डिस्कवरी पर सामान्य शुल्क से अधिक शुल्क नहीं लिया.
इनपुट-आईएएनएस