मुंबईः अभिनेता अक्षय कुमार बॉलीवुड के इकलौते स्टार हैं जिनका नाम फोर्ब्स द्वारा रिलीज की गई हाइयेस्ट-पेड सेलिब्रिटी की सालाना लिस्ट में शामिल है.
फोर्ब्स के मुताबिक, 'मिशन मंगल' अभिनेता ने पिछले 12 महीनों में अंदाजन 48.5 मिलियन यूएस डॉलर कमाए हैं, जिसकी बदौलत उन्हें लिस्ट में 52वां स्थान मिला है.
हालांकि, वह लिस्ट में शामिल होने में कामयाब तो हो गए, लेकिन उनका स्थान पिछले साल के 33वें से घटकर इस साल 52वां हो गया है.
फिर भी उन्होंने हॉलीवुड के बड़े सितारों जैसे कि विल स्मिथ, लेडी गागा, कैटी पेरी और रिहाना आदि को पीछे छोड़ दिया है.
बीते साल में, 52 वर्षीय सुपरस्टार की कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों में 'मिशन मंगल', 'गुड न्यूज', 'केसरी' और 'हाउसफुल 4' का नाम शामिल है. इन सभी फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.
अमेरिकी मीडिया पर्सनालिटी और मॉडल काइली जेनर ने 590 मिलियन यूएस डॉलर की रकम के साथ लिस्ट में टॉप का स्थान हासिल किया है.
पढ़ें- 'क्वीन' के कारण फिल्म 'राज़ी' ने बड़े पर्दे पर मचाया धमाल : कंगना रनौत
इस लिस्ट में केन वेस्ट ने 170 मिलियन डॉलर्स के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है, और इसी के साथ वह लिस्ट में हाइयेस्ट-पेड म्यूजिशियन भी हैं. इनके अलावा ड्वेन जॉनसन 11 वें नंबर पर हैं और फिर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी का नाम भी लिस्ट में हैं.
(इनपुट्स- एएनआई)