मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने ध्रुव वर्मा की आने वाली फिल्म 'नो मीन्स नो' की टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस फिल्म का वह भी इंतजार कर रही हैं. इसके लिए उन्होंने एक वीडियो जारी किया, जिसमें प्रीति जिंटा ने फिल्म नो मीन्स नो को अमेजिंग बताया.
प्रीति जिंटा ने जारी वीडियो में फिल्म 'नो मीन्स नो' की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह सच में इस फिल्म को देखना चाहती हैं और इसको लेकर एक्साइटेड भी हैं और फिल्म का इंतजार कर रही हैं.
प्रीति ने इस वीडियो में फिल्म के हीरो और इंडियन जेम्स बांड के नाम से चर्चित बिहार के रहने वाले ध्रुव वर्मा और विकास की भी तारीफ की है.
पढ़ें : मैं कोविड-19 टेस्ट क्वीन बन गई हूं : प्रीति जिंटा
इससे पहले फिल्म 'नो मीन्स नो' का टीजर जारी हो चुका है. यह एक्शन फिल्म है, जो संभवत 22 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म हिंदी, अंग्रेजी और पोलिस में रिलीज होनी है, जिसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. फिल्म के टीजर में ध्रुव का शानदार एक्शन अवतार दिखा है. उनके इस फिल्म के टीजर को फिल्म क्रिटिक्स की ओर से भी सराहना मिली है.
(इनपुट - आईएएनएस)