मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विशाल आंनद का लंबी बीमारी के बाद 4 अक्टूबर को निधन हो गया है.
उनको 1976 में आई फिल्म 'चलते चलते' में निभाए गए किरदार के लिए याद किया जाता है.
बता दें, विशाल आनंद को भीष्म कोहली के नाम से भी जाना जाता था. बॉलीवुड में उन्होंने कुल 11 फिल्मों में काम किया था.
जिसमें 'चलते चलते', 'सा रे गा मा', 'दिल से मिले दिल' और 'टैक्सी ड्राइवर' सहित कई फिल्में शामिल हैं.
अपने एक्टिंग करियर में विशाल आनंद ने अशोक कुमार, सिमी ग्रेवाल और महमूद जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया था.
एक्टिंग के अलावा विशाल आनंद ने अपनी कुछ फिल्मों का डायरेक्शन और प्रोडक्शन भी किया था. इन फिल्मों में 'चलते चलते' एक थी, जिसमें विशाल आनंद के साथ सिमी ग्रेवाल थीं.
पढ़ें : कंगना ने शुरू की 'थलाइवी' की शूटिंग, सेट से सामने आईं तस्वीरें
गौरतलब है कि भारतीय मनोरंजन जगत को इस बार काफी बड़ा झटका लगा है. कई नौजवान और दिग्गज कलाकार इस दुनिया को छोड़कर चले गये. जिसमें ऋषि कपूर, इरफान खान, नौजवान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, बेहतरीन निर्देशक निशिकांत कामत, जाने-माने संगीतकार वाजिद खान और लीजेंड्री गायक एसपी बालासुब्रमण्यम जैसी प्रतिभाओं का नाम शामिल है.