मुंबई : डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान की चैरिटी करने वाली संस्था बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह संस्था सिर्फ दिखावा करती है, असल में यह संस्था मनी लॉन्ड्रिंग का अड्डा बनी हुई है.
इस बात पर अब अरबाज खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
अरबाज खान ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा, हमनें कानूनी कार्रवाई की है और फिल्म एसोसिएशन से भी शिकायत की है. हम किसी तरह से भी लड़ने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं. हम वही कर रहे हैं जो हमें लगता है कि करने का सबसे अच्छा तरीका है.
अभिनव कश्यप ने बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन को लेकर यह सारी बातें बीते शनिवार को फेसबुक पर पोस्ट किया.
इससे पहले भी अभिनव कश्यप ने सलमान खान और उनके भाई सोहेल खान और अरबाज खान पर धमकाने और करियर तबाह करने का आरोप लगाया था.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा काफी जोर पकड़ रहा है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर लंबी बहस हो छिड़ी है. सलमान खान और उनकी फैमिली पर भी भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है.
पढ़ें : सलमान का बीइंग ह्यूमन सिर्फ दिखावा : अभिनव कश्यप
जिस पर अरबाज खान का रिएक्शन आया और उन्होंने ट्रोल करनेवालों के लिए 'खाली दिमाग, शैतान का घर' कहावत का उपयोग किया हैं.