ETV Bharat / sitara

'आशिकी' स्टार राहुल रॉय फिल्म 'आगरा' से लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार - kanu behal film agra

'आशिकी' स्टार राहुल रॉय कनु बहल के निर्देशन में बनी फिल्म 'आगरा' के साथ लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. फिल्म एक फैमिली ड्रामा है.

Aashiqui fame actor Rahul roy is making a comeback with kanu behal film agra
'आशिकी' स्टार राहुल रॉय फिल्म 'आगरा' से लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार
author img

By

Published : May 29, 2020, 8:15 PM IST

मुंबई : साल 1990 में आई सुपरहिट फिल्म आशिकी से हर किसी के दिल में खास जगह बनाने वाले अभिनेता राहुल रॉय अब सालों बाद एक बार फिर सिनेमाई पर्दे पर कमबैक करने वाले हैं.

राहुल रॉय फिल्म आगरा में काम कर रहे हैं. इस फिल्म को कनु बहल डायरेक्ट कर रहे हैं. कनु बहल इससे पहले फिल्म तितली को डायरेक्ट कर चुके हैं. इस फिल्म के साथ ही शशांक सनी अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा फिल्म में रणवीर शौरी ने भी अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

फिल्मों के अलावा राहुल रॉय 'बिग बॉस सीजन 1' में भी नजर आए थे. इस शो के दौरान वह ज्यादातर चुपचाप ही रहे और आखिर में बिग बॉस जीतने में कामयाब रहे थे.

फिल्म आशिकी से ही रातों-रात राहुल स्टार बन गए थे. इस फिल्म के वक्त उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी. यह फिल्म सुपरहिट होने के बाद राहुल को कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला. उन्होंने 'प्यार का साया', 'बारिश', 'जुनून', 'गजब तमाशा', 'दिलवाले कभी ना हारे' जैसी कई फिल्में कीं.

अभिनेता मुंबई में रहते हैं. उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है. आगरा एक फैमिली की कहानी होगी. इस फिल्म में प्रियंका बोस, मोहित अग्रवाल, रूहानी शर्मा, विभा छिब्बर, सोनल झा और आंचल गोस्वामी जैसे सितारे अहम भूमिका निभाएंगे.

मुंबई : साल 1990 में आई सुपरहिट फिल्म आशिकी से हर किसी के दिल में खास जगह बनाने वाले अभिनेता राहुल रॉय अब सालों बाद एक बार फिर सिनेमाई पर्दे पर कमबैक करने वाले हैं.

राहुल रॉय फिल्म आगरा में काम कर रहे हैं. इस फिल्म को कनु बहल डायरेक्ट कर रहे हैं. कनु बहल इससे पहले फिल्म तितली को डायरेक्ट कर चुके हैं. इस फिल्म के साथ ही शशांक सनी अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा फिल्म में रणवीर शौरी ने भी अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

फिल्मों के अलावा राहुल रॉय 'बिग बॉस सीजन 1' में भी नजर आए थे. इस शो के दौरान वह ज्यादातर चुपचाप ही रहे और आखिर में बिग बॉस जीतने में कामयाब रहे थे.

फिल्म आशिकी से ही रातों-रात राहुल स्टार बन गए थे. इस फिल्म के वक्त उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी. यह फिल्म सुपरहिट होने के बाद राहुल को कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला. उन्होंने 'प्यार का साया', 'बारिश', 'जुनून', 'गजब तमाशा', 'दिलवाले कभी ना हारे' जैसी कई फिल्में कीं.

अभिनेता मुंबई में रहते हैं. उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है. आगरा एक फैमिली की कहानी होगी. इस फिल्म में प्रियंका बोस, मोहित अग्रवाल, रूहानी शर्मा, विभा छिब्बर, सोनल झा और आंचल गोस्वामी जैसे सितारे अहम भूमिका निभाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.