ETV Bharat / sitara

बंद होने जा रहा है जापान का थियेटर, आखिरी फिल्म दिखाई गई '3 इडियट्स' - ओसाका का थिएटर बंद हो रहा है. ओसाका में आखिरी फिल्म 3 इडियट्स दिखाई गई

आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स को कोई नहीं भूल सकता. चेतन भगत के उपन्यास "फाइव पॉइंट समवन" पर आधारित कॉमेडी ड्रामा को भारत के बाद जापान, ताइवान, हांगकांग समेत कई जगहों पर रिलीज किया जा चुका है. इसी कड़ी में जापान के शहर ओसाका में बंद होने जा रहे एक सिनेमा थियेटर की आखिरी फिल्म '3 इडियट्स' रही.

3 Idiots' last film played at Japan theatre
3 Idiots' last film played at Japan theatre
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 9:57 PM IST

टोक्यो: अभिनेता आमिर खान की साल 2009 में आई चर्चित फिल्म '3 इडियट्स' जापान के शहर ओसाका में बंद होने जा रहे एक सिनेमा थियेटर की आखिरी फिल्म रही.

फ्यूज लाइन सिनेमा में आखिरी बार प्रोजेक्टर चला और राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म का यहां अंतिम शो हाउसफुल रहा.

3 Idiots' last film played at Japan theatre
3 Idiots' last film played at Japan theatre
3 Idiots' last film played at Japan theatre
3 Idiots' last film played at Japan theatre

थियेटर के संयोजकों ने ट्विटर पर 29 फरवरी को ट्वीट कर कहा था, "फ्यूज लाइन सिनेमा में अंतिम शो 15.30 बजे आज (शनिवार को) दिखाया जाएगा. 131 मेहमान! यह हाउसफुल है! धन्यवाद!"

2009 में बनी फिल्म '3 इडियट्स' जापान में पहली बार साल 2013 में लगी थी. फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर, बोमन ईरानी, शरमन जोशी, आर. माधवन और ओमी वैद्य ने भी काम किया है. फिल्म ताइवान, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और चीन में भी रिलीज की जा चुकी है.

चेतन भगत के उपन्यास "फाइव पॉइंट समवन" पर आधारित कॉमेडी ड्रामा ने रिलीज़ के वक्त कई रिकॉर्ड तोड़े. एक भारतीय इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन छात्रों की दोस्ती के आसपास की कहानी को दर्शाती इस फिल्म ने छात्रों पर भारतीय शिक्षा प्रणाली के दबावों को उजागर किया.

इनपुट-आईएएनएस

टोक्यो: अभिनेता आमिर खान की साल 2009 में आई चर्चित फिल्म '3 इडियट्स' जापान के शहर ओसाका में बंद होने जा रहे एक सिनेमा थियेटर की आखिरी फिल्म रही.

फ्यूज लाइन सिनेमा में आखिरी बार प्रोजेक्टर चला और राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म का यहां अंतिम शो हाउसफुल रहा.

3 Idiots' last film played at Japan theatre
3 Idiots' last film played at Japan theatre
3 Idiots' last film played at Japan theatre
3 Idiots' last film played at Japan theatre

थियेटर के संयोजकों ने ट्विटर पर 29 फरवरी को ट्वीट कर कहा था, "फ्यूज लाइन सिनेमा में अंतिम शो 15.30 बजे आज (शनिवार को) दिखाया जाएगा. 131 मेहमान! यह हाउसफुल है! धन्यवाद!"

2009 में बनी फिल्म '3 इडियट्स' जापान में पहली बार साल 2013 में लगी थी. फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर, बोमन ईरानी, शरमन जोशी, आर. माधवन और ओमी वैद्य ने भी काम किया है. फिल्म ताइवान, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और चीन में भी रिलीज की जा चुकी है.

चेतन भगत के उपन्यास "फाइव पॉइंट समवन" पर आधारित कॉमेडी ड्रामा ने रिलीज़ के वक्त कई रिकॉर्ड तोड़े. एक भारतीय इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन छात्रों की दोस्ती के आसपास की कहानी को दर्शाती इस फिल्म ने छात्रों पर भारतीय शिक्षा प्रणाली के दबावों को उजागर किया.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.