मुंबई : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा जोरों पर है. जिस पर आय-दिन कई बॉलीवुड कलाकार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
अब हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर गायक और संगीतकार ए आर रहमान ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने देश में चल रही भाई-भतीजावाद की बहस के बीच कहा है कि खोया पैसा और फेम वापस आ सकता है, लेकिन खोया समय कभी वापस नहीं आता है. इसलिए हमेशा चीजों से आगे बढ़ते रहना चाहिए. उनकी इस बात का कई फिल्मी सितारे सपोर्ट कर रहे हैं.
बता दें यह बात ए आर रहमान ने शेखर कपूर के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कही है.
दरअसल, ए आर रहमान ने हाल ही में एक अखबार से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक गैंग है जो उनके बारे में अफवाहें उड़ा रहा है. उन्होंने बताया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके बारे में अफवाहें फैलाने वाला एक गिरोह है जो उन्हें काम पाने से रोक रहा है. अखबार के साथ हुई इस बातचीत की कटिंग को बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर ने ट्विटर पर साझा किया और ए आर रहमान को टैग किया.
शेखर कपूर ने अखबार की कटिंग को साझा करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'रहमान आपको पता है आपके साथ क्या प्रॉब्लम है? आप ऑस्कर विजेता हैं. आपने खुद को साबित किया कि आप बॉलीवुड को चलाने वालों से ज्यादा प्रतिभाशाली हो.' शेखर कपूर की इस बात का ए आर रहमान ने अलग अंदाज में जवाब दिया.
ए आर रहमान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'खोया पैसा, प्रसिद्धी वापस आ सकती है, लेकिन अपनी जिंदगी का खोया हुआ खास वक्त कभी वापस नहीं आ सकता. इसलिए शांत रहें और आगे बढ़ें. हमारे पास बहुत सी महान चीजें करने को हैं.'
ए आर रहमान के इस ट्वीट को उनके फैंस सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के बाद बॉलीवुड में इनसाइडर और आउटसाइडर को लेकर बहस छिड़ी हुई है.