ETV Bharat / sitara

44 साल से लगातार जारी है 'शोले' का जलवा! - sanjeev kumar

एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन और धरम-गरम धर्मेंद्र पाजी स्टारर फिल्म 'शोले', जिसका हर एक डायलॉग और हर एक सीन आईकोनिक है. इसी आईकोनिक फिल्म को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुए पूरे 44 साल हो चुके हैं. इस मौके पर खुश होकर रमेश सिप्पी ने कही यह बात..

sholay
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 6:06 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 2:57 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड की क्लासिक ब्लॉकबस्टर 'शोले' ने गुरूवार को अपनी रिलीज के 44 साल पूरे कर लिए हैं, और फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी खुश हैं कि फिल्म को अभी भी जनरेशन्स के परे प्यार मिला है.


सिप्पी ने गुरूवार को टवीट किया, "यह जानकर अच्छा लगता है कि 44 साल बाद भी शोले को सभी जनरेशन्स से प्यार मिलता है और सब देखते हैं! मैं ब्लेस्ड महसूस करता हूं!!

पढ़ें- लैंगिक समानता बातचीत के रूप में ही नहीं रहनी चाहिए : बिदिता बेग

शोले 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी. फिल्म में धरम-गरम धर्मेंद्र पाजी और एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन के साथ ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और जया बच्चन जी लीड में थे. साथ ही थे संजीव कुमीर और बेस्ट एवर खलनायक गब्बर सिंह उर्फ अमजद खान, और फिल्म का सुपरहिट म्युजिक दिया था आर.डी. बर्मन.'शोले', बॉलीवुड की बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है.

मुंबईः बॉलीवुड की क्लासिक ब्लॉकबस्टर 'शोले' ने गुरूवार को अपनी रिलीज के 44 साल पूरे कर लिए हैं, और फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी खुश हैं कि फिल्म को अभी भी जनरेशन्स के परे प्यार मिला है.


सिप्पी ने गुरूवार को टवीट किया, "यह जानकर अच्छा लगता है कि 44 साल बाद भी शोले को सभी जनरेशन्स से प्यार मिलता है और सब देखते हैं! मैं ब्लेस्ड महसूस करता हूं!!

पढ़ें- लैंगिक समानता बातचीत के रूप में ही नहीं रहनी चाहिए : बिदिता बेग

शोले 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी. फिल्म में धरम-गरम धर्मेंद्र पाजी और एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन के साथ ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और जया बच्चन जी लीड में थे. साथ ही थे संजीव कुमीर और बेस्ट एवर खलनायक गब्बर सिंह उर्फ अमजद खान, और फिल्म का सुपरहिट म्युजिक दिया था आर.डी. बर्मन.'शोले', बॉलीवुड की बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है.
Intro:Body:

44 साल से लगातार जारी है 'शोले' का जलवा!

मुंबईः बॉलीवुड की क्लासिक ब्लॉकबस्टर 'शोले' ने गुरूवार को अपनी रिलीज के 44 साल पूरे कर लिए हैं, और फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी खुश हैं कि फिल्म को अभी भी जनरेशन्स के परे प्यार मिला है.

सिप्पी ने गुरूवार को टवीट किया, "यह जानकर अच्छा लगता है कि 44 साल बाद भी शोले को सभी जनरेशन्स से प्यार मिलता है और सब देखते हैं! मैं ब्लेस्ड महसूस करता हूं!!

शोले 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी. फिल्म में धरम-गरम धर्मेंद्र पाजी और एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन के साथ ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और जया बच्चन जी लीड में थे. साथ ही थे संजीव कुमीर और बेस्ट एवर खलनायक गब्बर सिंह उर्फ अमजद खान, और फिल्म का सुपरहिट म्युजिक दिया था आर.डी. बर्मन.

'शोले', बॉलीवुड की बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है.


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 2:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.