नई दिल्ली : मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले को 12 साल और तीन महीने हो चुके है. इस खौफनाक मंजर को शायद ही कोई भूल पाया होगा. एक तरफ जहां इस घटना को लेकर बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं. वहीं अब हॉलीवुड में भी इस हमले पर एक फिल्म लेकर सामने आया है.
जी हां....इस फिल्म का नाम "होटल मुंबई" है, जो भारत में भी रिलीज होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देश में फिल्म के डिस्ट्रिब्यटर्स ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. दरअसल, विश्वभर में यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज हुई थी. साथ ही भारत में भी उसी दिन रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते ऐसा नहीं हो पाया.
#ZeeStudios & #ProlificPictureWorks to release a critically-acclaimed film #HotelMumbai in India this summer. Applauded at multiple international film festivals, the film stars #DevPatel, @AnupamPKher, @armiehammer, @NazaninBoniadi among others & directed by #AnthonyMaras. pic.twitter.com/619VYDGMJt
— Zee Studios (@ZeeStudios_) April 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#ZeeStudios & #ProlificPictureWorks to release a critically-acclaimed film #HotelMumbai in India this summer. Applauded at multiple international film festivals, the film stars #DevPatel, @AnupamPKher, @armiehammer, @NazaninBoniadi among others & directed by #AnthonyMaras. pic.twitter.com/619VYDGMJt
— Zee Studios (@ZeeStudios_) April 3, 2019#ZeeStudios & #ProlificPictureWorks to release a critically-acclaimed film #HotelMumbai in India this summer. Applauded at multiple international film festivals, the film stars #DevPatel, @AnupamPKher, @armiehammer, @NazaninBoniadi among others & directed by #AnthonyMaras. pic.twitter.com/619VYDGMJt
— Zee Studios (@ZeeStudios_) April 3, 2019
आपको बता दें कि अब 'जी स्टूडियो' और 'प्रोलिफिक पिक्चर' ने भारत में जल्द ही इस फिल्म को रिलीज करने पर काम शुरू कर दिया हैं. इस बात की जानकारी 'जी स्टूडिया' ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ट्वीट करके दी है. जिसमें लिखा-"'जी स्टूडियोज' और 'प्रोलिफिक पिक्चर' इस गर्मी में समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'होटल मुंबई' को भारत में रिलीज करने का काम कर रहे हैं." यह फिल्म मुंबई में हुए 26/11 हमलें पर आधारित है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 'जी स्टूडियो' के सीईओ शारिक पटेल ने एक बयान में बताया, "यह आशा, बहादुरी और करुणा की असाधारण कहानी है. यह एक मनोरंजक और दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों से निकलने के बहुत समय बाद तक याद रहेगी. हम भारत में फिल्म को रिलीज करने के लिए उत्सुक हैं."