ETV Bharat / sitara

'टाइटैनिक' ने 1998 में आज के दिन जीते थे एक साथ 11 ऑस्कर - 11 ऑस्कर

23 मार्च 1998, ये दिन सभी सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ा दिन था. ये वही दिन था जब हॉलीवुड की फेमस फिल्म टाइटैनिक को साल 1998 के अकेडमी अवार्ड्स में एक नहीं दो नहीं बल्कि 11 ऑस्कर्स मिले थे.

PC-Instagram,Film Poster
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 9:18 AM IST

दुनिया भर की फिल्मों के लिए एक ऑस्कर अवॉर्ड जीतना भी बड़ा सपना होता है. हालांकि टाइटैनिक ने तो आज के दिन ही 11 ऑस्कर अवॉर्ड जीते.

क्या है 'टाइटैनिक' ?

इंग्लैंड के गौरवमय जहाज 'टाइटैनिक' अपने पहले सफर के लिए समुद्र में रवाना हुआ, तो फिर कभी वापस नहीं लौटा. वो जाहज, जिसके डूबने का दर्द लोगों के जेहन में आज भी जिंदा है. इतिहास की सबसे बड़ी समुद्री आपदाओं में से एक इस घटना में 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

इतिहास की सबसे बड़ी समुद्री आपदाओं में से एक

इसी दुर्घटना पर 1997 में हॉलीवुड ने एक फिल्म भी बनाई थी. इसमें केट विंसलेट रोज़ डीविट बुकाटर और लियोनार्डो डि कैप्रियो जैक डॉसन की भुमिका में थे. फिल्म को दर्शकों ने इतना पसंद किया की ये सुपरहिट साबित हुई और फिर एक दिन फिल्म ने 11 ऑस्कर अवार्ड अपने नाम किए.

1997 में सच्ची घटना पर बनाई गई फिल्म

1997 की हॉलीवुड फिल्म टाइटैनिक में दिखाए गए बेइंतहा प्यार की वो दास्तां आज भी लोगों के जहन में जिंदा है. 20 साल बाद भी लोग जैक और रोज के अधूरे प्यार की कमी महसूस करते हैं. फिल्म के क्लाइमैक्स में जहाज डूबने के बाद बर्फीले समंदर में रोज को बचाने में जैक की जान चली जाती है.

जीते एक साथ 11 ऑस्कर

बता दें, अभिनेत्री केट विंसलेट और लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म 'टाइटैनिक' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित कुल 11 ऑस्कर अवॉर्ड जीते हैं, लेकिन फिल्म को एक भी ऑस्कर अभिनय के क्षेत्र में नहीं मिला. हालांकि, फिल्म सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए नामांकित हुई थी। 'टाइटैनिक' के नाम सबसे अधिक ऑस्कर जीतने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.

1987 में रखा गया बोल्ड एंड ब्यूटीफुल का प्रीमियर

विलियम जे बेल और ली फिलिप बेल के फेमस टीवी शो ने अपने 7000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. आज ही के दिन इस शो का प्रीमियर आयोजित किया गया था.

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल कहानी है हाई ग्लैमर, आदर और एक परिवार की. जून 2016 में बोल्ड एंड ब्यूटीफुल ने इंटरनैशनल टीवी ऑडियंस अवार्ड्स में अपना 11वां गोल्डन निम्फ अवार्ड हासिल किया था. साल 2011 में इस शो ने अपना लीसरा एमी अवार्ड जीता. वहीं साल 2010 में सबसे ज्यादा जाना जाने वाला टीवी शो होने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम किया था.

इस जाने माने शो का पहला प्रीमियर 23 मार्च 1987 में रखा गया था जो ना सिर्फ शो की टीम बल्कि इनके फैंस के लिए भी एक बड़ा दिन था.

1999 में आया रिकी मार्टिन का "Livin' la Vida Loca"

आज ही के दिन रिकी मार्टिन अपने गाने "Livin' la Vida Loca" के बाद सुपरस्टार बन गए थे. अपने लुक्स और इस गाने की वजह से उन्हें बेहद प्यार मिला और आज का दिन बन गया उनके लिए इतिहास का खास दिन.

रिकी ने ये गाना राइर और प्रोड्यूसर देसमॉड चाइल्ड के साथ मिलकर पेश किया था. गाना रिकी के घर के स्टूडियो में लिखा और रिकॉर्ड किया गया था.

रिकी मार्टिन नाम का ये लड़का एक स्टूल टीजर का बेटा है जो सैन जुआन में रहता था. महज 12 साल की कम उम्र में उन्होंने संगीत में अपना करियर शुरु किया. मार्टिन ने अपने गाने के फेमस होने के बाद एक्टिंग में भी हाथ आजमाया. उन्होंने लेस मिजरेबल में लीड रोल प्ले किया था. 1994 में वह अमेरिका के टीवी शो में भी नज़र आए.

लेकिन उनको अपनी असली पहचान सिंगिंग से ही मिली. "Livin' la Vida Loca" के बाद रिकी ने कई हिट गाने दिए लेकिन इनका पहला गाना जो आज के दिन रिलीज हुआ वो इनके दिल के हमेशा करीब रहेगा.


दुनिया भर की फिल्मों के लिए एक ऑस्कर अवॉर्ड जीतना भी बड़ा सपना होता है. हालांकि टाइटैनिक ने तो आज के दिन ही 11 ऑस्कर अवॉर्ड जीते.

क्या है 'टाइटैनिक' ?

इंग्लैंड के गौरवमय जहाज 'टाइटैनिक' अपने पहले सफर के लिए समुद्र में रवाना हुआ, तो फिर कभी वापस नहीं लौटा. वो जाहज, जिसके डूबने का दर्द लोगों के जेहन में आज भी जिंदा है. इतिहास की सबसे बड़ी समुद्री आपदाओं में से एक इस घटना में 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

इतिहास की सबसे बड़ी समुद्री आपदाओं में से एक

इसी दुर्घटना पर 1997 में हॉलीवुड ने एक फिल्म भी बनाई थी. इसमें केट विंसलेट रोज़ डीविट बुकाटर और लियोनार्डो डि कैप्रियो जैक डॉसन की भुमिका में थे. फिल्म को दर्शकों ने इतना पसंद किया की ये सुपरहिट साबित हुई और फिर एक दिन फिल्म ने 11 ऑस्कर अवार्ड अपने नाम किए.

1997 में सच्ची घटना पर बनाई गई फिल्म

1997 की हॉलीवुड फिल्म टाइटैनिक में दिखाए गए बेइंतहा प्यार की वो दास्तां आज भी लोगों के जहन में जिंदा है. 20 साल बाद भी लोग जैक और रोज के अधूरे प्यार की कमी महसूस करते हैं. फिल्म के क्लाइमैक्स में जहाज डूबने के बाद बर्फीले समंदर में रोज को बचाने में जैक की जान चली जाती है.

जीते एक साथ 11 ऑस्कर

बता दें, अभिनेत्री केट विंसलेट और लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म 'टाइटैनिक' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित कुल 11 ऑस्कर अवॉर्ड जीते हैं, लेकिन फिल्म को एक भी ऑस्कर अभिनय के क्षेत्र में नहीं मिला. हालांकि, फिल्म सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए नामांकित हुई थी। 'टाइटैनिक' के नाम सबसे अधिक ऑस्कर जीतने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.

1987 में रखा गया बोल्ड एंड ब्यूटीफुल का प्रीमियर

विलियम जे बेल और ली फिलिप बेल के फेमस टीवी शो ने अपने 7000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. आज ही के दिन इस शो का प्रीमियर आयोजित किया गया था.

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल कहानी है हाई ग्लैमर, आदर और एक परिवार की. जून 2016 में बोल्ड एंड ब्यूटीफुल ने इंटरनैशनल टीवी ऑडियंस अवार्ड्स में अपना 11वां गोल्डन निम्फ अवार्ड हासिल किया था. साल 2011 में इस शो ने अपना लीसरा एमी अवार्ड जीता. वहीं साल 2010 में सबसे ज्यादा जाना जाने वाला टीवी शो होने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम किया था.

इस जाने माने शो का पहला प्रीमियर 23 मार्च 1987 में रखा गया था जो ना सिर्फ शो की टीम बल्कि इनके फैंस के लिए भी एक बड़ा दिन था.

1999 में आया रिकी मार्टिन का "Livin' la Vida Loca"

आज ही के दिन रिकी मार्टिन अपने गाने "Livin' la Vida Loca" के बाद सुपरस्टार बन गए थे. अपने लुक्स और इस गाने की वजह से उन्हें बेहद प्यार मिला और आज का दिन बन गया उनके लिए इतिहास का खास दिन.

रिकी ने ये गाना राइर और प्रोड्यूसर देसमॉड चाइल्ड के साथ मिलकर पेश किया था. गाना रिकी के घर के स्टूडियो में लिखा और रिकॉर्ड किया गया था.

रिकी मार्टिन नाम का ये लड़का एक स्टूल टीजर का बेटा है जो सैन जुआन में रहता था. महज 12 साल की कम उम्र में उन्होंने संगीत में अपना करियर शुरु किया. मार्टिन ने अपने गाने के फेमस होने के बाद एक्टिंग में भी हाथ आजमाया. उन्होंने लेस मिजरेबल में लीड रोल प्ले किया था. 1994 में वह अमेरिका के टीवी शो में भी नज़र आए.

लेकिन उनको अपनी असली पहचान सिंगिंग से ही मिली. "Livin' la Vida Loca" के बाद रिकी ने कई हिट गाने दिए लेकिन इनका पहला गाना जो आज के दिन रिलीज हुआ वो इनके दिल के हमेशा करीब रहेगा.


Intro:Body:

23 मार्च 1998, ये दिन सभी सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ा दिन था. ये वही दिन था जब हॉलीवुड की फेमस फिल्म टाइटैनिक को साल 1998 के अकेडमी अवार्ड्स में एक नहीं दो नहीं बल्कि 11 ऑस्कर्स मिले थे.

दुनिया भर की फिल्मों के लिए एक ऑस्कर अवॉर्ड जीतना भी बड़ा सपना होता है. हालांकि टाइटैनिक ने तो आज के दिन ही 11 ऑस्कर अवॉर्ड जीते. 

क्या है 'टाइटैनिक' ?

इंग्लैंड के गौरवमय जहाज 'टाइटैनिक' अपने पहले सफर के लिए समुद्र में रवाना हुआ, तो फिर कभी वापस नहीं लौटा. वो जाहज, जिसके डूबने का दर्द लोगों के जेहन में आज भी जिंदा है. इतिहास की सबसे बड़ी समुद्री आपदाओं में से एक इस घटना में 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

इतिहास की सबसे बड़ी समुद्री आपदाओं में से एक

इसी दुर्घटना पर 1997 में हॉलीवुड ने एक फिल्म भी बनाई थी.  इसमें केट विंसलेट रोज़ डीविट बुकाटर और लियोनार्डो डि कैप्रियो जैक डॉसन की भुमिका में थे. फिल्म को दर्शकों ने इतना पसंद किया की ये सुपरहिट साबित हुई और फिर एक दिन फिल्म ने 11 ऑस्कर अवार्ड अपने नाम किए. 

1997 में सच्ची घटना पर बनाई गई फिल्म 

1997 की हॉलीवुड फिल्म टाइटैनिक में दिखाए गए बेइंतहा प्यार की वो दास्तां आज भी लोगों के जहन में जिंदा है. 20 साल बाद भी लोग जैक और रोज के अधूरे प्यार की कमी महसूस करते हैं. फिल्म के क्लाइमैक्स में जहाज डूबने के बाद बर्फीले समंदर में रोज को बचाने में जैक की जान चली जाती है. 

जीते एक साथ 11 ऑस्कर

बता दें, अभिनेत्री केट विंसलेट और लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म 'टाइटैनिक' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित कुल 11 ऑस्कर अवॉर्ड जीते हैं, लेकिन फिल्म को एक भी ऑस्कर अभिनय के क्षेत्र में नहीं मिला. हालांकि, फिल्म सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए नामांकित हुई थी। 'टाइटैनिक' के नाम सबसे अधिक ऑस्कर जीतने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.

1987 में रखा गया बोल्ड एंड ब्यूटीफुल का प्रीमियर

विलियम जे बेल और ली फिलिप बेल के फेमस टीवी शो ने अपने 7000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. आज ही के दिन इस शो का प्रीमियर आयोजित किया गया था.

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल कहानी है हाई ग्लैमर, आदर और एक परिवार की. जून 2016 में बोल्ड एंड ब्यूटीफुल ने इंटरनैशनल टीवी ऑडियंस अवार्ड्स में अपना 11वां गोल्डन निम्फ अवार्ड हासिल किया था. साल 2011 में इस शो ने अपना लीसरा एमी अवार्ड जीता. वहीं साल 2010 में सबसे ज्यादा जाना जाने वाला टीवी शो होने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम किया था.

इस जाने माने शो का पहला प्रीमियर 23 मार्च 1987 में रखा गया था जो ना सिर्फ शो की टीम बल्कि इनके फैंस के लिए भी एक बड़ा दिन था.

1999 में आया रिकी मार्टिन का "Livin' la Vida Loca" 

आज ही के दिन रिकी मार्टिन अपने गाने "Livin' la Vida Loca" के बाद सुपरस्टार बन गए थे. अपने लुक्स और इस गाने की वजह से उन्हें बेहद प्यार मिला और आज का दिन बन गया उनके लिए इतिहास का खास दिन.

रिकी ने ये गाना राइर और प्रोड्यूसर देसमॉड चाइल्ड के साथ मिलकर पेश किया था. गाना रिकी के घर के स्टूडियो में लिखा और रिकॉर्ड किया गया था.

रिकी मार्टिन नाम का ये लड़का एक स्टूल टीजर का बेटा है जो सैन जुआन में रहता था. महज 12 साल की कम उम्र में उन्होंने संगीत में अपना करियर शुरु किया. मार्टिन ने अपने गाने के फेमस होने के बाद एक्टिंग में भी हाथ आजमाया. उन्होंने लेस मिजरेबल में लीड रोल प्ले किया था. 1994 में वह अमेरिका के टीवी शो में भी नज़र आए.  

लेकिन उनको अपनी असली पहचान सिंगिंग से ही मिली. "Livin' la Vida Loca" के बाद रिकी ने कई हिट गाने दिए लेकिन इनका पहला गाना जो आज के दिन रिलीज हुआ वो इनके दिल के हमेशा करीब रहेगा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.