सैन फ्रांसिस्को : मेटा-स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप कथित तौर पर व्हाट्सएप डेस्कटॉप बीटा के भविष्य के अपडेट को समूह चैट के लिए म्यूट शॉर्टकट पर काम कर रहा है. डब्ल्यूए बेटाइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक म्यूट शॉर्टकट ग्रुप चैट में सबसे ऊपर दिखाई देगा और यूजर्स को ग्रुप में मिलने वाले मैसेज के नोटिफिकेशन को डिसेबल करने में मदद करेगा.
इस महीने की शुरुआत में मेटा फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ऐलान किया था कि एक ग्रुप में 1,024 यूजर्स जोड़े जा सकते हैं, ऐसे में यह नया फीचर उन यूजर्स के लिए काफी मददगार होगा जो ग्रुप चैट्स से ज्यादा नोटिफिकेशन नहीं पाना चाहते हैं. एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप बीटा को दो हफ्ते पहले बड़े समूहों के लिए सूचनाओं को स्वचालित रूप से बंद करने की सुविधा प्राप्त हुई थी.
इस बीच, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू की थी जो उपयोगकतार्ओं को डेस्कटॉप पर ग्रुप चैट के भीतर प्रोफाइल फोटो देखने की अनुमति देती है. यह सुविधा उपयोगकतार्ओं को समूह के उन सदस्यों की पहचान करने में मदद करती है जिनके लिए उनके पास फोन नंबर नहीं है या जब उनका नाम समान है.
![WhatsApp New Features Coming Soon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17061488_whatsapp2.jpg)
ये भी आ रही है काम की चीज
मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने सोमवार को आने वाले हफ्तों में भारत में एक नया 'मैसेज योरसेल्फ' फीचर शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि नोट्स, रिमाइंडर और अपडेट भेजने के लिए यह खुद से 1:1 चैट है.
व्हाट्सऐप पर, उपयोगकर्ता अपनी टू-डू लिस्ट को प्रबंधित करने के लिए नोट्स, रिमाइंडर, शॉपिंग लिस्ट और अन्य चीजें खुद को भेज सकते हैं. नए फीचर का उपयोग करने के लिए, व्हाट्सऐप एप्लिकेशन खोलें, एक नई चैट बनाएं, फिर लिस्ट के शीर्ष पर योर कॉन्टेक्ट पर क्लिक करें और मैसेजिंग शुरू करें. कंपनी ने कहा कि यह फीचर एंड्रॉयड और आईफोन पर उपलब्ध होगा और आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा.
इस महीने की शुरुआत में, मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 32-व्यक्ति वीडियो कॉलिंग, इन-चैट पोल और 1,024 उपयोगकर्ताओं तक के ग्रुप जैसे कई नए फीचर्स के साथ 'कम्युनिटीज ऑन व्हाट्सऐप' की घोषणा की थी.
इसे भी पढ़ें : लोकल भाषा में भी लोकप्रिय हो रहा है जोमेटो, फिलहाल हिंदी व तमिल सबसे आगे
मेटा के सीईओ ने कहा था कि, "हम व्हाट्सऐप पर कम्युनिटीज लॉन्च कर रहे हैं। यह सब-ग्रुप्स, मल्टीपल थ्रेड्स, अनाउंसमेंट चैनल्स आदि को इनेबल कर ग्रुप्स को बेहतर बनाता है. हम पोल और 32 लोगों की वीडियो कॉलिंग भी शुरू कर रहे हैं. सभी शुरू से अंत तक एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित हैं ताकि आपके मैसेजिस प्राइवेट रहें."
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
-आईएएनएस