ETV Bharat / science-and-technology

कोविड-19 के लिए टीका विकसित करने में जर्मन कंपनी की मदद कर रही टेस्ला : सीईओ मस्क - vaccine for covid 19

CureVac जैसी फार्मास्युटिकल कंपनियां 'मैसेंजर RNA' का उपयोग कर COVID-19 महामारी का टीका बनाने की दिशा में काम कर रही हैं. इसे प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया शुरू करने के लिए मैनुअल रूप से कोशिकाओं में डाला जा सकता है. इस टीके के विकास में जुटी जर्मन वैक्सीन निर्माता CureVac की मदद के लिए टेस्ला ने भी अपने हाथ बढ़ाए हैं.

टेस्ला के सीईओ मस्क
टेस्ला के सीईओ मस्क
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 6:59 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:51 PM IST

सैन फ्रांसिस्को: जर्मन वैक्सीन निर्माता CureVac की मदद के लिए टेस्ला ने हाथ बढ़ाए हैं. टेस्ला COVID-19 के लिए वैक्सीन निर्माण में जुटी कंपनी को पोर्टेबल आणविक (molecular) RNA प्रिंटर बनाने की जरूरत है. इसमें टेस्ला CureVac की मदद कर रही है. इससे टीके की त्वरित खुराक तेज गति से बनाने में मदद मिलेगी.

CureVac के प्रिंटर रोगजनकों के खिलाफ तेज गति से mRNA वैक्सीन बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं.

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया, 'टेस्ला, एक साइड प्रोजेक्ट के रूप में, CureVac और संभवतः अन्य लोगों के लिए आरएनए माइक्रोफैक्टरीज का निर्माण कर रहा है.'

  • Tesla, as a side project, is building RNA microfactories for CureVac & possibly others

    — Elon Musk (@elonmusk) July 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'सैद्धांतिक रूप से, मुझे लगता है कि सिंथेटिक आरएनए (और डीएनए) में अद्भुत क्षमता है. यह मूल रूप से कई बीमारियों का समाधान करने के लिए सॉफ्टवेयर को एक परेशानी बनाता है.'

CureVac जैसी फार्मास्युटिकल कंपनियां 'मेसेंजर आरएनए' का उपयोग करके एक COVID-19 वैक्सीन बनाने के लिए काम कर रही हैं. इस टीके को प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया शुरू करने के लिए मैनुअल रूप से कोशिकाओं में डाला जा सकता है.

दवा के बाारे में कंपनी का कहना है कि mRNA टीका कोशिकाओं को विभिन्न रोगों के खिलाफ प्रोटीन या एंटीजन बनाने के निर्देशित करता है.

CureVac के वैक्सीन को 'CVnCoV' नाम दिया गया है. इसे पिछले महीने मानव परीक्षण के पहले चरण में प्रवेश करने के लिए जर्मन और बेल्जियम नियामक से अनुमति मिल चुकी है.

आरएनए टीके बनाने वाली अन्य कंपनियों में मॉडर्ना (Moderna) और फाइजर और BioNTech जैसी दिग्गज संस्थाएं भी शामिल हैं.

फोर्ब्स के अनुसार, मॉडर्ना जुलाई तक टीके के परीक्षण का तीसरा चरण शुरू करने वाली हैं. मॉडर्ना के टीके का नाम mRNA-1273 है.

BioNTech चीन की फार्मास्युटिकल कंपनी फोसुन फार्मा के साथ चीन में ही टीका विकसित करने पर काम कर रही है.

फाइजर ने कहा है कि COVID-19 के लिए प्रायोगिक वैक्सीन विकसित करने के लिए वे चीन के बाहर काम करेगी.

(आईएएनएस इनपुट)

सैन फ्रांसिस्को: जर्मन वैक्सीन निर्माता CureVac की मदद के लिए टेस्ला ने हाथ बढ़ाए हैं. टेस्ला COVID-19 के लिए वैक्सीन निर्माण में जुटी कंपनी को पोर्टेबल आणविक (molecular) RNA प्रिंटर बनाने की जरूरत है. इसमें टेस्ला CureVac की मदद कर रही है. इससे टीके की त्वरित खुराक तेज गति से बनाने में मदद मिलेगी.

CureVac के प्रिंटर रोगजनकों के खिलाफ तेज गति से mRNA वैक्सीन बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं.

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया, 'टेस्ला, एक साइड प्रोजेक्ट के रूप में, CureVac और संभवतः अन्य लोगों के लिए आरएनए माइक्रोफैक्टरीज का निर्माण कर रहा है.'

  • Tesla, as a side project, is building RNA microfactories for CureVac & possibly others

    — Elon Musk (@elonmusk) July 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'सैद्धांतिक रूप से, मुझे लगता है कि सिंथेटिक आरएनए (और डीएनए) में अद्भुत क्षमता है. यह मूल रूप से कई बीमारियों का समाधान करने के लिए सॉफ्टवेयर को एक परेशानी बनाता है.'

CureVac जैसी फार्मास्युटिकल कंपनियां 'मेसेंजर आरएनए' का उपयोग करके एक COVID-19 वैक्सीन बनाने के लिए काम कर रही हैं. इस टीके को प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया शुरू करने के लिए मैनुअल रूप से कोशिकाओं में डाला जा सकता है.

दवा के बाारे में कंपनी का कहना है कि mRNA टीका कोशिकाओं को विभिन्न रोगों के खिलाफ प्रोटीन या एंटीजन बनाने के निर्देशित करता है.

CureVac के वैक्सीन को 'CVnCoV' नाम दिया गया है. इसे पिछले महीने मानव परीक्षण के पहले चरण में प्रवेश करने के लिए जर्मन और बेल्जियम नियामक से अनुमति मिल चुकी है.

आरएनए टीके बनाने वाली अन्य कंपनियों में मॉडर्ना (Moderna) और फाइजर और BioNTech जैसी दिग्गज संस्थाएं भी शामिल हैं.

फोर्ब्स के अनुसार, मॉडर्ना जुलाई तक टीके के परीक्षण का तीसरा चरण शुरू करने वाली हैं. मॉडर्ना के टीके का नाम mRNA-1273 है.

BioNTech चीन की फार्मास्युटिकल कंपनी फोसुन फार्मा के साथ चीन में ही टीका विकसित करने पर काम कर रही है.

फाइजर ने कहा है कि COVID-19 के लिए प्रायोगिक वैक्सीन विकसित करने के लिए वे चीन के बाहर काम करेगी.

(आईएएनएस इनपुट)

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:51 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.