हैदराबाद: टेलीग्राम मैसेंजर ने ट्वीट करके बताया कि कैसे एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स अब व्हाट्सऐप जैसे ऐप्स से, टेलीग्राम पर चैट को ट्रांसफर कर सकते हैं.
-
Move your message history from apps like WhatsApp, Line and KakaoTalk to Telegram. https://t.co/PediepRhyt pic.twitter.com/VPeuilGt2T
— Telegram Messenger (@telegram) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Move your message history from apps like WhatsApp, Line and KakaoTalk to Telegram. https://t.co/PediepRhyt pic.twitter.com/VPeuilGt2T
— Telegram Messenger (@telegram) January 28, 2021Move your message history from apps like WhatsApp, Line and KakaoTalk to Telegram. https://t.co/PediepRhyt pic.twitter.com/VPeuilGt2T
— Telegram Messenger (@telegram) January 28, 2021
व्हाट्सऐप से चैट को ट्रांसफर करने के लिए, आईओएस यूजर्स यह करें:
- व्हाट्सएप में कॉन्टेक्ट इंफो या ग्रुप इंफो पेज को खोलें
- एक्सपोर्ट चैट को टैप करें
- शेयर मेनू में टेलीग्राम को चुनें
आप चैट को सीधे भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं. बस चैट को बाएं तरफ स्वाइप करें, फिर '...' (तीन डॉट) को चुनें और फिर एक्सपोर्ट चैट को टैप करें.
एंड्रॉइड यूजर्स इन स्टेप्स को फॉलो करके व्हाट्सऐप से चैट को ट्रांसफर कर सकते हैं: -
- व्हाट्सऐप चैट को खोलें
- मोर(MORE) पर टैप करें
- एक्सपोर्ट चैट को टैप करें
- शेयर मेनू में टेलीग्राम को चुनें
जो मैसेजेस और डॉक्यूमेंट्स आप टेलीग्राम में ट्रांसफर करते हैं, उन्हें ज्यादा स्पेस(जगह) की जरुरत नहीं होती. हालांकि, अगर आपको स्पेस की जरूरत है तो आप स्पेस को खाली कर सकते हैं. अपने कैशे को डिलीट करने के लिए, सेटिंग्स में जाइए, फिर डेटा एंड स्टोरेज को क्लिक करिए. उसके बाद स्टोरेज यूसेज पर क्लिक करेिए. ज्यादा गोपनीयता बनाए रखने के लिए, एक्सपोर्ट करने के अलावा, आप दोनों तरफ के भेजे गए या रिसीव किए गए मैसेजेस को डिलीट कर सकते हैं. साथ ही, कॉल हिस्ट्री को कभी भी डिलीट कर सकते हैं.
टेलीग्राम ने कुछ और नए फीचर्स लॉन्च किए हैः-
- टेलीग्राम ने वॉयस चैट में भी सुधार किया है. इससे आप चैट(ग्रुप चैट के लिए भी लागू) करते वक्त किसी भी व्यक्ति के ऑडियो को नियंत्रित कर सकते हैं.
- टेलीग्राम ने अपने ऑडियो प्लेयर में नए फीचर्स पेश किए हैं. जब आप कोई ट्रैक सुन रहे हैं, तो आप लेखक के नाम को टैप करके, ट्रैक की लिस्ट अपने चैट से देख सकते हैं. अगर आप ट्रैक में आगे बढ़ना या फिर से उसे दोहराने चाहते हैं, तो फास्ट-फॉरवर्ड और रिवाइंड करने के लिए नेक्स्ट(अगला) और प्रिवियस (पिछला) बटन को दबाएं रखें.
- टेलीग्राम ने नए ग्रीटिंग स्टिकर्स पेश किए हैं. टेलीग्राम का उपयोग करते समय आप ग्रीटिंग स्टिकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. नई चैट में ग्रीटिंग स्टिकर का सुझाव दिया जाएगा. इसे आप एक टैप पर भेज सकते हैं.
- टेलीग्राम, नए एंड्रॉइड एनिमेशन्स लाया है.आप एंड्रॉइड फोन्स में लॉग इन करिए. फिर फाइल डाउनलोड करने, म्यूजिक बजाने या चैट लोड करने पर आप इन नए एनिमेशन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- टेलीग्राम में अब आप नकली चैनल्स या ग्रुप्स की रिपोर्ट भी कर सकते हैं. इसके लिए आप प्रोफाइल पेज खोलें और '...'(तीन डॉट)पर टैप करें> रिपोर्ट> फेक अकाउंट.
- यूजर्स के लिए टॉकबैक और वॉइसओवर दोनों में, कई नए सुधार किए गए हैं.
टेलीग्राम यूजर्स के लिए, समय-समय पर नई सुविधाएं लाता रहेगा.
पढ़ेंः बड़े डिस्प्ले, नए फीचर्स संग आईटेल 1 फरवरी को लॉन्च करेगा स्मार्टफोन