सैन फ्रांसिस्को: म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप स्पॉटिफाई एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसमें चुनिंदा और प्रभावशाली यूजर्स द्वारा बनाई गई प्लेलिस्ट श्रोताओं के लिए भी उपलब्ध होगी. फीचर्ड क्यूरेटर पायलट एक छोटा प्रोजेक्ट है जो स्पॉटिफाई प्लेलिस्ट के साथ प्रभावशाली उपयोगकर्ता की प्लेलिस्ट उपलब्ध कराने पर काम कर रहा है. कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'रैपकैवियार जैसी प्रमुख प्लेलिस्ट और डिस्कवर वीकली जैसी व्यक्तिगत प्लेलिस्ट के माध्यम से स्पॉटिफाई ने संगीत सुनने का पूरा तरीका ही बदल दिया है.'
कंपनी ने आगे कहा, 'अब, हम प्लेलिस्ट क्रिएशन और डिस्कवरी को और भी आगे ले जाने के लिए प्रयोग कर रहे हैं. हम हमेशा अपने प्रशंसकों के लिए अलग सुनने के अनुभवों और कार्यक्रमों का परीक्षण कर रहे हैं जिसे देखने के लिए हम काफी उत्साहित हैं.' कंपनी ने कहा कि उसने जिन क्यूरेटर को चुना है, वे संगीत प्रेमी हैं, और इनकी काफी फॉलोइंग है. अपनी प्लेलिस्ट के माध्यम से ये यूजर्स एक अलग कहानी बताकर कनेक्शन बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें-कार मोड का परीक्षण कर रहा है स्पॉटिफाई, यूजर्स को मिलेंगे ये कमाल फिचर्स
फिलहाल चुनिंदा क्षेत्रों के यूजर्स जल्द ही ऐप के होमपेज पर फीचर्ड क्यूरेटर प्लेलिस्ट देख सकेंगे. कंपनी ने कहा, 'हम टेस्टिंग अवधि के दौरान कार्यक्रम पर नजर बनाए रखेंगे जिससे हस यूजर एक्सपीरिएंस को विकसित कर सकें.' कंपनी ने यह भी कहा कि, 'हमारा लक्ष्य, स्पॉटिफाई को नंबर वन ऐप बनाना है और इस पायलट प्रोजेक्ट के साथ, हम श्रोताओं को संगीत खोजने का एक नया तरीका दे रहे हैं.'
(आईएएनएस)