नई दिल्ली : ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बेनक्यू ने शुक्रवार को वीडियो कैमरे की एक नई रेंज लॉन्च की है, जिनकी शुरुआती कीमत 17,500 रखी गई है. इसे आज के जमाने में काम करने की नई शैली में सामंजस्य बिठाने के लिए तैयार किया गया है. इन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैमरों में डीवीवाय21, डीवीवाय22 और डीवीवाय23 हैं, जो शानदार डिस्प्ले और स्मार्ट प्रोजेक्टर्स से लैस हैं.
बेनक्यू इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव सिंह ने कहा, 'वीडियो कैमरे की इस नई सीरीज में कई ऐसे अनोखे फीचर्स हैं, जो कि बिल्कुल नए हैं. इसकी यही खूबी इसे पेशेवर कामों के लिए उपयुक्त बनाती है. हमारा प्रयास हमेशा सर्वश्रेष्ठ देने का रहा है और यह नई रेंज इसी बात पर खरी उतरती है.
ETV Bharat / science-and-technology
बेनक्यू ने भारत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैमरे की नई रेंज लॉन्च की
बेनक्यू ने भारत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैमरे की नई रेंज लॉन्च की है. इस रेंज में तीन कैमरे, डीवीवाय21, डीवीवाय22 और डीवीवाय23 शामिल हैं.
नई दिल्ली : ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बेनक्यू ने शुक्रवार को वीडियो कैमरे की एक नई रेंज लॉन्च की है, जिनकी शुरुआती कीमत 17,500 रखी गई है. इसे आज के जमाने में काम करने की नई शैली में सामंजस्य बिठाने के लिए तैयार किया गया है. इन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैमरों में डीवीवाय21, डीवीवाय22 और डीवीवाय23 हैं, जो शानदार डिस्प्ले और स्मार्ट प्रोजेक्टर्स से लैस हैं.
बेनक्यू इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव सिंह ने कहा, 'वीडियो कैमरे की इस नई सीरीज में कई ऐसे अनोखे फीचर्स हैं, जो कि बिल्कुल नए हैं. इसकी यही खूबी इसे पेशेवर कामों के लिए उपयुक्त बनाती है. हमारा प्रयास हमेशा सर्वश्रेष्ठ देने का रहा है और यह नई रेंज इसी बात पर खरी उतरती है.