ETV Bharat / science-and-technology

बेनक्यू ने भारत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैमरे की नई रेंज लॉन्च की

बेनक्यू ने भारत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैमरे की नई रेंज लॉन्च की है. इस रेंज में तीन कैमरे, डीवीवाय21, डीवीवाय22 और डीवीवाय23 शामिल हैं.

BenQ, video conferencing cameras
बेनक्यू ने भारत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैमरे की नई रेंज प्रस्तुत की
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली : ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बेनक्यू ने शुक्रवार को वीडियो कैमरे की एक नई रेंज लॉन्च की है, जिनकी शुरुआती कीमत 17,500 रखी गई है. इसे आज के जमाने में काम करने की नई शैली में सामंजस्य बिठाने के लिए तैयार किया गया है. इन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैमरों में डीवीवाय21, डीवीवाय22 और डीवीवाय23 हैं, जो शानदार डिस्प्ले और स्मार्ट प्रोजेक्टर्स से लैस हैं.

बेनक्यू इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव सिंह ने कहा, 'वीडियो कैमरे की इस नई सीरीज में कई ऐसे अनोखे फीचर्स हैं, जो कि बिल्कुल नए हैं. इसकी यही खूबी इसे पेशेवर कामों के लिए उपयुक्त बनाती है. हमारा प्रयास हमेशा सर्वश्रेष्ठ देने का रहा है और यह नई रेंज इसी बात पर खरी उतरती है.

BenQ, video conferencing cameras
बेनक्यू ने भारत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैमरे की नई रेंज प्रस्तुत की
कंपनी के मुताबिक, स्टाइलिश डिजाइन, वायरलेस फीचर, पहले से शामिल कई बिजनेस एप्लीकेशनों से लैस यह नई सीरीज काम करने के अलग-अलग परिदृश्यों में कॉन्फ्रेंसिंग के अनुभव को बेहतर बनाती है.

पढ़ेंः एप्पल iOS 14 और iPadOS 14 में शामिल किए गए नए टूल्

नई दिल्ली : ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बेनक्यू ने शुक्रवार को वीडियो कैमरे की एक नई रेंज लॉन्च की है, जिनकी शुरुआती कीमत 17,500 रखी गई है. इसे आज के जमाने में काम करने की नई शैली में सामंजस्य बिठाने के लिए तैयार किया गया है. इन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैमरों में डीवीवाय21, डीवीवाय22 और डीवीवाय23 हैं, जो शानदार डिस्प्ले और स्मार्ट प्रोजेक्टर्स से लैस हैं.

बेनक्यू इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव सिंह ने कहा, 'वीडियो कैमरे की इस नई सीरीज में कई ऐसे अनोखे फीचर्स हैं, जो कि बिल्कुल नए हैं. इसकी यही खूबी इसे पेशेवर कामों के लिए उपयुक्त बनाती है. हमारा प्रयास हमेशा सर्वश्रेष्ठ देने का रहा है और यह नई रेंज इसी बात पर खरी उतरती है.

BenQ, video conferencing cameras
बेनक्यू ने भारत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैमरे की नई रेंज प्रस्तुत की
कंपनी के मुताबिक, स्टाइलिश डिजाइन, वायरलेस फीचर, पहले से शामिल कई बिजनेस एप्लीकेशनों से लैस यह नई सीरीज काम करने के अलग-अलग परिदृश्यों में कॉन्फ्रेंसिंग के अनुभव को बेहतर बनाती है.

पढ़ेंः एप्पल iOS 14 और iPadOS 14 में शामिल किए गए नए टूल्

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.