सोल : सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के द्वारा इस महीने की आखिर तक गैलेक्सी लैपटॉप की एक नई सीरीज को पेश करने की बात कही जा रही है, क्योंकि कंपनी का लक्ष्य वर्क फ्रॉम होम के इस नए युग में अपने नोटबुक्स की बिक्री में इजाफा करना है. सैमसंग ने 28 अप्रैल को इस पर आयोजित होने वाले अपने कार्यक्रम के लिए मीडिया आउटलेट्स को आमंत्रण भेजा है.
सैमसंग ने भले ही इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इवेंट में किन उत्पादों का अनावरण किया जाएगा, लेकिन इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि इस बात की बेहद अधिक संभावना है कि कंपनी द्वारा नए गैलेक्सी बुक लैपटॉप्स को पेश किया जाएगा.
-
What’s in the mystery box that got the world shaking? Find out on April 28 at 10am ET #SamsungUnpacked https://t.co/vHQ8O9YS9K pic.twitter.com/aEF77wF8Pc
— Samsung Electronics (@Samsung) April 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">What’s in the mystery box that got the world shaking? Find out on April 28 at 10am ET #SamsungUnpacked https://t.co/vHQ8O9YS9K pic.twitter.com/aEF77wF8Pc
— Samsung Electronics (@Samsung) April 13, 2021What’s in the mystery box that got the world shaking? Find out on April 28 at 10am ET #SamsungUnpacked https://t.co/vHQ8O9YS9K pic.twitter.com/aEF77wF8Pc
— Samsung Electronics (@Samsung) April 13, 2021
टेक रिव्यूयर्स को उम्मीद है कि सैमसंग अपग्रेडेड गैलेक्सी बुक प्रो और गैलेक्सी बुक प्रो 360 नोटबुक्स के साथ-साथ गैलेक्सी बुक गो को भी पेश करेगा, जो क्वॉलकाम के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ सैमसंग का पहला लैपटॉप हो सकता है.
योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक, यह पहली बार होगा, जब किसी पर्सनल कम्प्यूटर प्रोडक्ट्स के लिए कंपनी वैश्विक पैमाने पर किसी समारोह का आयोजन करने जा रहा है और इसके पीछे की वजह है लैपटॉप की बिक्री को बढ़ाना। ऐसा इसलिए कोरोनावायरस महामारी के लिए घर से काम करने का ट्रेंड अभी भी बरकरार है.
पढ़ेंः नासा के मार्स हेलिकॉप्टर की लॉन्चिंग में देरी, अब 14 अप्रैल को भरेगा उड़ान
(इनपुट-आईएएनएस)