मथुरा : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के यहां पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा समाप्त होने के बाद एक नवंबर को मथुरा जाने की संभावना है.
कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर ने मीडिया को बताया कि अगर वह मथुरा जाती हैं तो वह श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में भी पूजा करेंगी और यमुना पूजन करेंगी.
कांग्रेस महासचिव द्वारा शनिवार को यूपी के बाराबंकी से हरी झंडी दिखाने वाली तीन प्रतिज्ञा यात्राओं में से एक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से हाेते हुए मथुरा में आकर समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी, जो कांग्रेस के यूपी प्रभारी भी हैं, के 1 नवंबर को यात्रा के समापन की घोषणा करने की संभावना है. माथुर ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में यात्रा मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, हाथरस और आगरा से हाेते हुए मथुरा पहुंचेगी.
पूर्व सीएलपी नेता के अनुसार प्रियंका गांधी 2022 में राज्य में सत्ता में आने पर समाज के विभिन्न वर्गों को राहत देने के लिए घोषित कुछ रियायतों के बारे में लोगों को अवगत कराएंगी.
कांग्रेस नेता ने पहले ही 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं काे देने की घोषणा की थी. चुनाव में 12वीं पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को ई-स्कूटी की बात कह चुकी हैं.
उनके द्वारा किए गए अन्य वादों में 20 लाख बेरोजगारों को रोजगार, किसानों का कर्ज माफ करना, बिजली दरों पर 50 प्रतिशत छूट और COVID-19 अवधि के लिए बिजली बिल पर 100 प्रतिशत छूट आदि शामिल हैं.
पढ़ें : प्रियंका गांधी 31 काे गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली को करेंगी संबोधित