सैन फ्रांसिस्को : जब से ट्विटर का अधिग्रहण टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क ने किया है तब से ये ज्यादातर अनचाही वजहों से चर्चा में बना रहता है. इसके साथ ही एलॉन मस्क के द्वारा ट्विटर खरीदे जाने के बाद से ही उसमें लगातार नए परिवर्तन हो रहे हैं. यह परिवर्तन तकनीकी-व्यवसायिक और ट्विटर की रिब्रांडिंग के स्तर पर भी हो रहे हैं. कुछ लोग एलन मस्क के द्वारा उठाए जा रहे इन कदमों का समर्थन कर रहे हैं और कुछ लोग उनका विरोध भी कर रहे हैं. बावजूद इसके टि्वटर लगातार आगे ही बढ़ रहा है और उसके यूजर्स की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ट्विटर सोशल मीडिया पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कर रहा है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्विटर के प्रतिस्पर्धियों से लगातार मिल रही चुनौतियों के बावजूद भी ट्विटर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.
-
Our HQ in San Francisco tonight pic.twitter.com/VQO2NoX9Tz
— Elon Musk (@elonmusk) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Our HQ in San Francisco tonight pic.twitter.com/VQO2NoX9Tz
— Elon Musk (@elonmusk) July 29, 2023Our HQ in San Francisco tonight pic.twitter.com/VQO2NoX9Tz
— Elon Musk (@elonmusk) July 29, 2023
नया विवाद : ट्विटर मालिक और टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क का X अक्षर से प्रेम लंबे समय से जगजाहिर है. इसी के मद्देनजर एलॉन मस्क ने इस हफ्ते की शुरुआत में ने ब्लू बर्ड लोगो की जगह X लोगो लगा दिया और ट्विटर का नाम बदलकर x.com कर दिया. अब इसी लोगो X के कारण ट्विटर और एलोन मस्क नए विवाद में फंस गए हैं. दरअसल ट्विटर का मुख्यालय अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में है और इसी मुख्यालय की बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल पर कंपनी ने एक बड़ा-सा X साइन बोर्ड लगाया गया है जो रात में बिजली रोशनी से चमकता भी है. एलन मस्क ने शनिवार को कुछ देर पहले ही कंपनी की सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय इमारत के टॉप पर चमचमाते हुए विशाल X चिन्ह वाले नए लोगो की वीडियो क्लिप साझा की है.
-
𝕏 monthly users reach new high in 2023 pic.twitter.com/trqLGBEvvA
— Elon Musk (@elonmusk) July 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">𝕏 monthly users reach new high in 2023 pic.twitter.com/trqLGBEvvA
— Elon Musk (@elonmusk) July 28, 2023𝕏 monthly users reach new high in 2023 pic.twitter.com/trqLGBEvvA
— Elon Musk (@elonmusk) July 28, 2023
अब इस साइन बोर्ड को लेकर सैन फ्रांसिस्को शहर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. प्रशासन का कहना है कि इस कि किसी भी प्रकार के व्यावसायिक और आवासीय प्रतिष्ठानों में परिवर्तन करने से पहले सुरक्षा की दृष्टि से इसकी अनुमति लेनी आवश्यक है, बिना अनुमति के आप किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं कर सकते हैं. कुछ दिन पहले ही ट्विटर के पुराने बोर्ड को हटाते समय सन फ्रांसिस्को शहर प्रशासन ( पुलिस ) ने मजदूरों को रोक दिया था.