ETV Bharat / science-and-technology

ट्विटर के चमचमाते X लोगो पर लगा ग्रहण! मस्क ने विशाल X साइन वाली वीडियो क्लिप साझा की, परमिट उल्लंघन की होगी जांच - Elon Musk Shares video Of Twitter Headquarters

ट्विटर मालिक व टेस्ला सीईओ एलॉन मस्क और कंपनी X नए विवाद में फंस गए हैं. X मुख्यालय बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर कंपनी ने एक बड़ा-सा X साइन बोर्ड लगाया है, जिस कारण से सैन फ्रांसिस्को शहर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

elon Musk Shares Twitter Headquarters video With X Logo
एक्स मुख्यालय
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 6:45 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 7:04 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : जब से ट्विटर का अधिग्रहण टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क ने किया है तब से ये ज्यादातर अनचाही वजहों से चर्चा में बना रहता है. इसके साथ ही एलॉन मस्क के द्वारा ट्विटर खरीदे जाने के बाद से ही उसमें लगातार नए परिवर्तन हो रहे हैं. यह परिवर्तन तकनीकी-व्यवसायिक और ट्विटर की रिब्रांडिंग के स्तर पर भी हो रहे हैं. कुछ लोग एलन मस्क के द्वारा उठाए जा रहे इन कदमों का समर्थन कर रहे हैं और कुछ लोग उनका विरोध भी कर रहे हैं. बावजूद इसके टि्वटर लगातार आगे ही बढ़ रहा है और उसके यूजर्स की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ट्विटर सोशल मीडिया पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कर रहा है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्विटर के प्रतिस्पर्धियों से लगातार मिल रही चुनौतियों के बावजूद भी ट्विटर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.

नया विवाद : ट्विटर मालिक और टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क का X अक्षर से प्रेम लंबे समय से जगजाहिर है. इसी के मद्देनजर एलॉन मस्क ने इस हफ्ते की शुरुआत में ने ब्लू बर्ड लोगो की जगह X लोगो लगा दिया और ट्विटर का नाम बदलकर x.com कर दिया. अब इसी लोगो X के कारण ट्विटर और एलोन मस्क नए विवाद में फंस गए हैं. दरअसल ट्विटर का मुख्यालय अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में है और इसी मुख्यालय की बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल पर कंपनी ने एक बड़ा-सा X साइन बोर्ड लगाया गया है जो रात में बिजली रोशनी से चमकता भी है. एलन मस्क ने शनिवार को कुछ देर पहले ही कंपनी की सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय इमारत के टॉप पर चमचमाते हुए विशाल X चिन्ह वाले नए लोगो की वीडियो क्लिप साझा की है.

elon Musk Shares Twitter Headquarters video With X Logo
एक्स मुख्यालय

अब इस साइन बोर्ड को लेकर सैन फ्रांसिस्को शहर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. प्रशासन का कहना है कि इस कि किसी भी प्रकार के व्यावसायिक और आवासीय प्रतिष्ठानों में परिवर्तन करने से पहले सुरक्षा की दृष्टि से इसकी अनुमति लेनी आवश्यक है, बिना अनुमति के आप किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं कर सकते हैं. कुछ दिन पहले ही ट्विटर के पुराने बोर्ड को हटाते समय सन फ्रांसिस्को शहर प्रशासन ( पुलिस ) ने मजदूरों को रोक दिया था.

ये भी पढ़ें

Twitter : हम चाहते हैं कि आपके प्रयासों को उचित सम्मान मिले और X पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी जगह बने

सैन फ्रांसिस्को : जब से ट्विटर का अधिग्रहण टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क ने किया है तब से ये ज्यादातर अनचाही वजहों से चर्चा में बना रहता है. इसके साथ ही एलॉन मस्क के द्वारा ट्विटर खरीदे जाने के बाद से ही उसमें लगातार नए परिवर्तन हो रहे हैं. यह परिवर्तन तकनीकी-व्यवसायिक और ट्विटर की रिब्रांडिंग के स्तर पर भी हो रहे हैं. कुछ लोग एलन मस्क के द्वारा उठाए जा रहे इन कदमों का समर्थन कर रहे हैं और कुछ लोग उनका विरोध भी कर रहे हैं. बावजूद इसके टि्वटर लगातार आगे ही बढ़ रहा है और उसके यूजर्स की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ट्विटर सोशल मीडिया पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कर रहा है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्विटर के प्रतिस्पर्धियों से लगातार मिल रही चुनौतियों के बावजूद भी ट्विटर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.

नया विवाद : ट्विटर मालिक और टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क का X अक्षर से प्रेम लंबे समय से जगजाहिर है. इसी के मद्देनजर एलॉन मस्क ने इस हफ्ते की शुरुआत में ने ब्लू बर्ड लोगो की जगह X लोगो लगा दिया और ट्विटर का नाम बदलकर x.com कर दिया. अब इसी लोगो X के कारण ट्विटर और एलोन मस्क नए विवाद में फंस गए हैं. दरअसल ट्विटर का मुख्यालय अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में है और इसी मुख्यालय की बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल पर कंपनी ने एक बड़ा-सा X साइन बोर्ड लगाया गया है जो रात में बिजली रोशनी से चमकता भी है. एलन मस्क ने शनिवार को कुछ देर पहले ही कंपनी की सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय इमारत के टॉप पर चमचमाते हुए विशाल X चिन्ह वाले नए लोगो की वीडियो क्लिप साझा की है.

elon Musk Shares Twitter Headquarters video With X Logo
एक्स मुख्यालय

अब इस साइन बोर्ड को लेकर सैन फ्रांसिस्को शहर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. प्रशासन का कहना है कि इस कि किसी भी प्रकार के व्यावसायिक और आवासीय प्रतिष्ठानों में परिवर्तन करने से पहले सुरक्षा की दृष्टि से इसकी अनुमति लेनी आवश्यक है, बिना अनुमति के आप किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं कर सकते हैं. कुछ दिन पहले ही ट्विटर के पुराने बोर्ड को हटाते समय सन फ्रांसिस्को शहर प्रशासन ( पुलिस ) ने मजदूरों को रोक दिया था.

ये भी पढ़ें

Twitter : हम चाहते हैं कि आपके प्रयासों को उचित सम्मान मिले और X पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी जगह बने

Last Updated : Jul 29, 2023, 7:04 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.