सैन फ्रांसिस्को : ट्विटर और मेटा के बीच कारोबारी लड़ाई काफी पुराना है. टेक्नोलॉजी की दुनिया के दोनों दिग्गज प्रोड्क्ट्स और पॉलिसी को लेकर आये दिन आमने-सामने दिखते हैं. ट्विटर ने मेटा पर 'कॉपीकैट' (Copycat) ऐप से कई जानकारी कॉपी कर 'थ्रेड्स' ऐप डेवलप करने का आरोप लगाया है. इसी बीच थ्रेड्स पर 95 मिलियन से ज्यादा पोस्ट और 50 मिलियन से ज्यादा अकाउंट्स आ गए हैं.
-
Threads already has over 95 million posts https://t.co/nZ3GoYTGQI pic.twitter.com/GX3NzrLtOv
— The Verge (@verge) July 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Threads already has over 95 million posts https://t.co/nZ3GoYTGQI pic.twitter.com/GX3NzrLtOv
— The Verge (@verge) July 6, 2023Threads already has over 95 million posts https://t.co/nZ3GoYTGQI pic.twitter.com/GX3NzrLtOv
— The Verge (@verge) July 6, 2023
द वर्ज द्वारा देखे गए आंतरिक डेटा के अनुसार, 24 घंटे से भी कम समय में यूजर्स 95 मिलियन से अधिक थ्रेड पोस्ट कर चुके हैं और लगभग 190 मिलियन लाइक्स पा चुके हैं. मेटा ने बुधवार को 100 देशों में आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए थ्रेड्स लॉन्च किया और यह वर्तमान में ऐप स्टोर पर टॉप फ्री ऐप है.
थ्रेड्स एक नया ऐप है, जिसे टेक्स्ट अपडेट शेयर करने और पब्लिक कन्वर्सेशन में शामिल होने के लिए इंस्टाग्राम टीम द्वारा बनाया गया है. इंस्टाग्राम के समान, थ्रेड्स के साथ यूजर्स उन फ्रेंड्स और क्रिएटर्स को फॉलो कर सकते हैं और उनसे जुड़ सकते हैं. वे अपनी रुचियों को साझा करते हैं, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें वे इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. नए ऐप ने लॉन्च के बाद केवल दो घंटों में 2 मिलियन साइन-अप, सात घंटों में 10 मिलियन यूजर्स और केवल 12 घंटों में 30 मिलियन साइन-अप को पार कर लिया.
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें
|