नई दिल्ली : साल का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण आज लग रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, देश में कुछ ही स्थानों पर आंशिक चंद्र ग्रहण देखने को मिलेगा.
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि आंशिक चंद्रग्रहण उत्तर पूर्वी क्षेत्र (सिक्किम को छोड़कर), पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, ओडिशा के कुछ तटीय हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ समय के लिए दिखाई देगा.
21 जनवरी 2019 के बाद यह पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण होने के साथ ही यह सुपरमून होगा.
ग्रहण दक्षिण अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अंटार्कटिका, प्रशांत महासागर और हिंद महासागर को कवर करने वाले क्षेत्र में यह दिखाई देगा.
नासा के अनुसार, 17 मई से खगोलीय घटनाओं की एक श्रृंखला हो रही है जो पूर्ण चंद्र ग्रहण में समाप्त होगी.
ग्रहण का आंशिक चरण दोपहर 3:15 बजे (भारतीय मानक समय) से शुरू होगा. ग्रहण का पूर्ण चरण 4ः39 बजे से शुरू होगा और 4ः58 पर समाप्त होगा. वहीं आंशिक चरण 6ः23 बजे पर समाप्त होगा.
पढे़ंः नया टेलीप्रेजेंस रोबोट कोविड रोगियों को परिवार के साथ संवाद करने में मदद करेगा
इनपुट-आईएएनएस