श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के काफिले पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की है.अधिकारियों ने बताया कि काफिला श्रीनगर से जम्मू जा रहा था.वहीं दूसरी घटना जम्मू- कश्मीर पुलिस विभाग से है बताई जा रही है. जम्मू-कश्मीर में एक पुलिसकर्मी की उसके सहयोगी ने गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी.दोनों पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई थी. जिसके बाद एक पुलिसकर्मी ने अपनी सर्विस राइफल से गोली चला दी,
जानकारी के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कुलगाम जिले में काजीगुंड क्षेत्र के मालपोरा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकवादियों ने बीएसएफ के काफिले पर हमला कर दिया. इस एनकाउंटर में अब तक सुरक्षा बल के दो जवान और दो आम नागरिक घायल हो गए हैं.
कश्मीर परिक्षेत्र की पुलिस ने आईजी विजय कुमार के हवाले से कहा, आतंकवादियों ने एनएचडब्ल्यू कुलगाम पर बीएसएफ काफिले पर गोलीबारी की है. किसी के घायल होने की खबर नहीं है. आतंकवादी घिर गए है. प्रवक्ता ने कहा कि घटनास्थल पर और सुरक्षा कर्मी पहुंच गए हैं तथा पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
वहीं जो दूसरी घटना सामने आई है पुलिस विभाग से है.जम्मू-कश्मीर में एक पुलिसकर्मी की उसके सहयोगी ने गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी.
बताया जा रहा है. दोनों पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई थी जिसके बाद एक पुलिसकर्मी ने अपनी सर्विस राइफल से गोली चला दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कल देर रात जिला पुलिस लाइन (डीपीएल) में हुई जब चयन ग्रेड कांस्टेबल (एसजीसीटी) इकबाल सिंह ने हवलदार मोहम्मद यूनुस पर कथित रूप से गोलियां चलाई है. उन्होंने बताया कि यूनुस को तुरंत कठुआ में सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमेश कोतवाल ने कहा कि दो पुलिसकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई और उनमें से एक ने अपनी सरकारी राइफल से गोली चला दी, जिससे दूसरे की मौके पर ही मौत हो गई है.उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है उन्होंने कहा कि एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़े-सुरक्षा बलों के पेंशन असमानता वाली याचिका को HC ने सुनने से किया इनकार
(पीटीआई-भाषा)