ETV Bharat / science-and-technology

iPhone 15 Sales : आईफोन-15 ने तोड़ा बिक्री का रिकॉर्ड, पहले दिन इतने प्रतिशत ज्यादा सेल हुई - apple retail store delhi

iPhone 15 की बिक्री के पहले दिन भारी उत्साह दिखा. iPhone 15 के 128 GB , 256 GB और 512 GB वाले संस्करणों की कीमत क्रमश: 79900 रुपये और 89900 रुपये से शुरू है.

iPhone 15 Sales
एप्पल आईफोन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 7:22 AM IST

Updated : Sep 23, 2023, 7:46 AM IST

नयी दिल्ली: भारत में बने 'आईफोन-15' को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी पहले दिन की बिक्री 'आईफोन-14' की तुलना में 100 प्रतिशत बढ़ गयी है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह कहा. Apple ने पहली बार 'मेड-इन-इंडिया' आईफोन उसी दिन उपलब्ध कराया है, जिस दिन उसने देश और दुनिया के अन्य हिस्सों में यह फोन बेचना शुरू किया है. एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, “भारतीय समय अनुसार शुक्रवार शाम छह बजे तक iPhone 15 श्रृंखला के फोन की बिक्री के पहले दिन iPhone 14 की तुलना में 100 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर चुकी है. हर जगह लंबी कतारें हैं और कार्यालय समय पूरा होने के बाद लोगों की संख्या और बढ़ गई है.”

Apple से ईमेल के माध्यम से इस संबंध में पूछा गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है. कंपनी ने 'मेड-इन-इंडिया' 'आईफोन-15' और 'आईफोन-15 प्लस' की बिक्री शुरू कर दी है. ये फोन गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काले रंग में उपलब्ध हैं. इनके 128 जीबी (गीगा बाइट), 256 जीबी और 512 जीबी वाले संस्करणों की कीमत क्रमश: 79900 रुपये और 89900 रुपये से शुरू है. iPhone 15 pro max price की कीमत 134900 रुपये से शुरू है और यह 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी मेमोरी स्टोरेज क्षमता में पेश किए गए हैं.

  • #WATCH | Maharashtra | Long queues of people seen outside Apple store at Mumbai's BKC - India's first Apple store.

    Apple's iPhone 15 series to go on sale in India from today. pic.twitter.com/QH5JBAIOhs

    — ANI (@ANI) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें

Airpod Swallowed : महिला ने एप्पल एयरपॉड को विटामिन समझकर निगल लिया

iPhone 15 pro max price 1,59,900 रुपये से शुरू है और ये 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी (टेरा बाइट) मेमोरी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध हैं. एक टीबी मेमोरी स्टोरेज क्षमता वाले 'आईफोन-15 प्रो मैक्स' मॉडल को भारत में 1.99 लाख रुपये में बेचा जा रहा है. 'आईफोन-15' श्रृंखला की बिक्री के साथ कई पहल की गईं. ग्राहक पहली बार दिल्ली और मुंबई स्थित एप्पल के स्टोर से भी आईफोन खरीद सकते हैं.

नयी दिल्ली: भारत में बने 'आईफोन-15' को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी पहले दिन की बिक्री 'आईफोन-14' की तुलना में 100 प्रतिशत बढ़ गयी है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह कहा. Apple ने पहली बार 'मेड-इन-इंडिया' आईफोन उसी दिन उपलब्ध कराया है, जिस दिन उसने देश और दुनिया के अन्य हिस्सों में यह फोन बेचना शुरू किया है. एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, “भारतीय समय अनुसार शुक्रवार शाम छह बजे तक iPhone 15 श्रृंखला के फोन की बिक्री के पहले दिन iPhone 14 की तुलना में 100 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर चुकी है. हर जगह लंबी कतारें हैं और कार्यालय समय पूरा होने के बाद लोगों की संख्या और बढ़ गई है.”

Apple से ईमेल के माध्यम से इस संबंध में पूछा गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है. कंपनी ने 'मेड-इन-इंडिया' 'आईफोन-15' और 'आईफोन-15 प्लस' की बिक्री शुरू कर दी है. ये फोन गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काले रंग में उपलब्ध हैं. इनके 128 जीबी (गीगा बाइट), 256 जीबी और 512 जीबी वाले संस्करणों की कीमत क्रमश: 79900 रुपये और 89900 रुपये से शुरू है. iPhone 15 pro max price की कीमत 134900 रुपये से शुरू है और यह 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी मेमोरी स्टोरेज क्षमता में पेश किए गए हैं.

  • #WATCH | Maharashtra | Long queues of people seen outside Apple store at Mumbai's BKC - India's first Apple store.

    Apple's iPhone 15 series to go on sale in India from today. pic.twitter.com/QH5JBAIOhs

    — ANI (@ANI) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें

Airpod Swallowed : महिला ने एप्पल एयरपॉड को विटामिन समझकर निगल लिया

iPhone 15 pro max price 1,59,900 रुपये से शुरू है और ये 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी (टेरा बाइट) मेमोरी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध हैं. एक टीबी मेमोरी स्टोरेज क्षमता वाले 'आईफोन-15 प्रो मैक्स' मॉडल को भारत में 1.99 लाख रुपये में बेचा जा रहा है. 'आईफोन-15' श्रृंखला की बिक्री के साथ कई पहल की गईं. ग्राहक पहली बार दिल्ली और मुंबई स्थित एप्पल के स्टोर से भी आईफोन खरीद सकते हैं.

Last Updated : Sep 23, 2023, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.