नई दिल्ली : सैमसंग ने गैलेक्सी ए32 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो कि 64 एमपी क्वाड कैमरा, 90 हट्र्ज डिस्प्ले के साथ-साथ लंबे समय तक चलने वाली 5000 एमएच बैटरी से लैस है. गैलेक्सी ए 32 के 6 जीबी, 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है.
इस इंटरोडक्टरी ऑफर के साथ, उपभोक्ता एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन के रूप में इसे 2000 रुपये कैशबैक के साथ प्राप्त कर सकते हैं. इससे गैलेक्सी ए 32 को 19,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसे रिटेल स्टोर्स और अधिकृत ऑनलाइन पोर्टल से खरीदा जा सकता है.
वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख, मोबाइल मार्केटिंग, सैमसंग इंडिया आदित्य बब्बर ने कहा, 'गैलेक्सी ए 32 सभी को नई पीढ़ी की तकनीक प्रदान करके हमारे मध्य-रेंज पोर्टफोलियो को मजबूत करने की हमारी विरासत को आगे बढ़ाता है. गैलेक्सी ए 32 को जेन जेड और मिलेनियल्स के बीच कंटेंट की खपत और रचनात्मकता की अभिव्यक्ति की बढ़ती भूख को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.'
![Samsung Galaxy A32, सैमसंग गैलेक्सी ए32 के फीचर्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10853221_samsung2.png)
![Samsung Galaxy A32, सैमसंग गैलेक्सी ए32 के फीचर्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10853221_samsung.png)
सैमसंग गैलेक्सी ए 32 के फीचर्स
- इस स्मार्टफोन 6.4 इंच एफएचडी प्लस एसएमोलेड स्क्रीन है.
- यह डिवाइस चार रंगों- काला, सफेद, नीला और बैगनी में उपलब्ध होगा.
- गैलेक्सी ए 32, 64 एमपी मुख्य कैमरा के साथ आता है. 8 एमपी के अल्ट्रा-वाइड लेंस 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू प्रदान करता है, जो फोटो में अधिक विविधता लाता है. 5 एमपी मैक्रो लेंस क्लोज-अप शॉट्स लेने में मदद करता है और 5एमपी डेप्थ कैमरा लाइव फोकस मोड प्रदान करता है.
- गैलेक्सी ए 32 हाइपरलैप्स, नाइट मोड, स्लो-मो, पैनोरमा और प्रो मोड को सपोर्ट करता है.
- इसमें 20 एमपी सेल्फी कैमरा की भी सुविधा है.
- गैलेक्सी ए 32 में 5000 एमएएच की बैटरी है जो 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 93 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 19 घंटे का इंटरनेट उपयोग का समय प्रदान करने का दावा करता है.
- इस डिवाइस में 15 वाट के एडेप्टिव फास्ट चार्जिंग हैं.
- इसमें एडवांस्ड ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी 80 प्रोसेसर भी है.
कंपनी के अनुसार, इन-बिल्ट 'गेम बूस्टर' सॉफ्टवेयर गेमिंग प्रदर्शन को मॉनिटर करता है और ऑटोमेटिक बैटरी लाइफ, टेम्परेचर, मेमोरी यूजेस को अडजस्ट करता है.
इसे भी पढ़ेंः वीडियो कॉलिंग एप Zoom का 369 प्रतिशत बढ़ा रेवेन्यू
इनपुट-आईएएनएस