ETV Bharat / science-and-technology

बिटकॉइन के नई ऊंचाई पर पहुंचने से कीमत में उछाल : एलन मस्क

बिटकॉइन की कीमत के बढ़ जाने पर, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि बिटकॉइन के नए उचाइयों पर पंहुचने के बाद इसकी कीमतें भी ऊंची हो रही हैं. बिटकॉइन की कुल मार्केट वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गई है. टेस्ला ने भी बिटकॉइन में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया, जिससे क्रिप्टोकरंसी की कीमतों में उछाल आया.

बिटकॉइन, Cryptocurrency
बिटकॉइन के नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद इसकी कीमत में हुई बढ़ोतरी: एलन मस्क
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 3:33 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, जो पिछले कुछ समय से क्रिप्टोकरेंसी पर ज्यादा ट्वीट कर रहे हैं, ने कहा है कि बिटकॉइन की कीमतें अब ज्यादा ऊंची मालूम पड़ रही हैं. बिटकॉइन की कुल मार्केट वैल्यू शुक्रवार यानी 18 फरवरी को पहली बार 1 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गई.

इस डेटा से पता चला है कि लीडिंग क्रिप्टोक्रेंसी पिछले 24 घंटों में 57,492 डॉलर पर एक सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गई.

क्रिप्टोकरेंसी को नहीं मानने वाले और सोने में निवेश को बेहतर मानने वाले पीटर शिफ को जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि 'बीटीसी और ईटीएच ऊंचे मालूम पड़ते हैं.'

  • An email saying you have gold is not the same as having gold. You might as well have crypto.

    Money is just data that allows us to avoid the inconvenience of barter.

    That data, like all data, is subject to latency & error. The system will evolve to that which minimizes both.

    — Elon Musk (@elonmusk) February 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
शिफ ने तर्क दिया कि सोना असली धन है और बिटकॉइन और फिएट करेंसी दोनों से बेहतर है.मस्क ने एक ट्वीट में कहा, 'ईमेल में कहा गया है कि आपके पास सोना है, आपके पास क्रिप्टोकरंसी भी हो सकती है.'


उन्होंने कहा कि पैसा सिर्फ डेटा है, जो हमें बार्टर सिस्टम की असुविधा से बचाने में मदद करते हैं. यह डेटा, सभी डेटा की तरह, विलंबता और त्रुटि के अधीन है. यह प्रणाली उस हद तक विकसित की जाएगी, जो दोनों (विलंबता और त्रुटि) को काफी कम कर देगी.

मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला ने इस महीने की शुरुआत में खुलासा किया था कि उसने बिटकॉइन में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है, जिससे क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में उछाल आया.

टेस्ला ने कहा कि यह निकट भविष्य में अपने उत्पादों के लिए 'भुगतान के रूप में बिटकॉइन स्वीकार करना शुरू करेंगे.'

इसे भी पढ़ेंः-भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ मोटो ई7 पावर, जानें फीचर्स


(इनपुट-आईएएनएस)

सैन फ्रांसिस्को : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, जो पिछले कुछ समय से क्रिप्टोकरेंसी पर ज्यादा ट्वीट कर रहे हैं, ने कहा है कि बिटकॉइन की कीमतें अब ज्यादा ऊंची मालूम पड़ रही हैं. बिटकॉइन की कुल मार्केट वैल्यू शुक्रवार यानी 18 फरवरी को पहली बार 1 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गई.

इस डेटा से पता चला है कि लीडिंग क्रिप्टोक्रेंसी पिछले 24 घंटों में 57,492 डॉलर पर एक सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गई.

क्रिप्टोकरेंसी को नहीं मानने वाले और सोने में निवेश को बेहतर मानने वाले पीटर शिफ को जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि 'बीटीसी और ईटीएच ऊंचे मालूम पड़ते हैं.'

  • An email saying you have gold is not the same as having gold. You might as well have crypto.

    Money is just data that allows us to avoid the inconvenience of barter.

    That data, like all data, is subject to latency & error. The system will evolve to that which minimizes both.

    — Elon Musk (@elonmusk) February 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
शिफ ने तर्क दिया कि सोना असली धन है और बिटकॉइन और फिएट करेंसी दोनों से बेहतर है.मस्क ने एक ट्वीट में कहा, 'ईमेल में कहा गया है कि आपके पास सोना है, आपके पास क्रिप्टोकरंसी भी हो सकती है.'


उन्होंने कहा कि पैसा सिर्फ डेटा है, जो हमें बार्टर सिस्टम की असुविधा से बचाने में मदद करते हैं. यह डेटा, सभी डेटा की तरह, विलंबता और त्रुटि के अधीन है. यह प्रणाली उस हद तक विकसित की जाएगी, जो दोनों (विलंबता और त्रुटि) को काफी कम कर देगी.

मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला ने इस महीने की शुरुआत में खुलासा किया था कि उसने बिटकॉइन में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है, जिससे क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में उछाल आया.

टेस्ला ने कहा कि यह निकट भविष्य में अपने उत्पादों के लिए 'भुगतान के रूप में बिटकॉइन स्वीकार करना शुरू करेंगे.'

इसे भी पढ़ेंः-भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ मोटो ई7 पावर, जानें फीचर्स


(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.