ETV Bharat / science-and-technology

इंस्टाग्राम-फेसबुक यूजर्स के लिए बुरी खबर! मेटा ने बंद किया ये फीचर

यूजर्स अब इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट के साथ नई कन्वर्सेशन या कॉल शुरू नहीं कर पाएंगे. मेटा ने Instagram और Facebook मैसेंजर के बीच क्रॉस-ऐप कम्युनिकेशन चैट बंद करने की घोषणा की है. Instagram Facebook cross messaging . Meta discontinue cross messaging . cross app chatting feature .

cross app chatting feature Meta to discontinue cross-messaging between Instagram, Facebook
इंस्टाग्राम फेसबुक
author img

By IANS

Published : Dec 6, 2023, 11:53 AM IST

Updated : Dec 7, 2023, 6:06 AM IST

नई दिल्ली : मेटा ने इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर के बीच क्रॉस-ऐप कम्युनिकेशन चैट बंद करने की घोषणा की है. Meta ने इस कदम के पीछे का कोई कारण नहीं बताया लेकिन यह यूरोप के डिजिटल मार्केट एक्ट- DMA से संबंधित हो सकता है, जिसके लिए बिग टेक कंपनियों को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के बीच इंटरऑपरेबिलिटी की पेशकश करने की आवश्यकता होती है. दिसंबर 2023 के मध्य से, यूजर्स अब Instagram पर Facebook अकाउंट से चैट नहीं कर पाएंगे.

cross app chatting feature Meta to discontinue cross-messaging between Instagram, Facebook
इंस्टाग्राम फेसबुक

कंपनी ने एक अपडेट में कहा, "एक बार क्रॉस-ऐप कम्युनिकेशन उपलब्ध नहीं होने पर, आप इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट के साथ नई कन्वर्सेशन या कॉल शुरू नहीं कर पाएंगे." Meta ने कहा, "इंस्टाग्राम पर आपके द्वारा फेसबुक अकाउंट के साथ की गई कोई भी मौजूदा चैट केवल पढ़ी जा सकेंगी,भले ही इन फेसबुक अकाउंट्स को चैट से हटा दिया जाए." इसका मतलब है कि आप और इंस्टाग्राम अकाउंट वाले अन्य लोग इन चैट में नए मैसेज नहीं भेज सकेंगे.

फेसबुक अकाउंट आपके एक्टिविटी स्टेटस या आपने कोई मैसेज देखा है या नहीं, यह नहीं देख पाएंगे. कंपनी ने बताया, ''फेसबुक अकाउंट्स के साथ आपकी कोई भी मौजूदा चैट फेसबुक या मैसेंजर पर आपके इनबॉक्स में नहीं जाएगी. फेसबुक अकांउट्स के साथ बातचीत जारी रखने के लिए, आप अपने फेसबुक अकाउंट से मैसेंजर या फेसबुक पर उनके साथ एक नई चैट शुरू कर सकते हैं.'' यह संभव है कि मैसेंजर के भीतर डीएमए-कंप्लायंस इंटरऑपरेबिलिटी के लिए बेहतर तैयारी के लिए मेटा इस सर्विस क्रॉस-ऐप चैटिंग फीचर को डिस्कनेक्ट कर रहा है. Instagram Facebook cross messaging . Meta discontinue cross messaging . cross app chatting feature

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली : मेटा ने इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर के बीच क्रॉस-ऐप कम्युनिकेशन चैट बंद करने की घोषणा की है. Meta ने इस कदम के पीछे का कोई कारण नहीं बताया लेकिन यह यूरोप के डिजिटल मार्केट एक्ट- DMA से संबंधित हो सकता है, जिसके लिए बिग टेक कंपनियों को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के बीच इंटरऑपरेबिलिटी की पेशकश करने की आवश्यकता होती है. दिसंबर 2023 के मध्य से, यूजर्स अब Instagram पर Facebook अकाउंट से चैट नहीं कर पाएंगे.

cross app chatting feature Meta to discontinue cross-messaging between Instagram, Facebook
इंस्टाग्राम फेसबुक

कंपनी ने एक अपडेट में कहा, "एक बार क्रॉस-ऐप कम्युनिकेशन उपलब्ध नहीं होने पर, आप इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट के साथ नई कन्वर्सेशन या कॉल शुरू नहीं कर पाएंगे." Meta ने कहा, "इंस्टाग्राम पर आपके द्वारा फेसबुक अकाउंट के साथ की गई कोई भी मौजूदा चैट केवल पढ़ी जा सकेंगी,भले ही इन फेसबुक अकाउंट्स को चैट से हटा दिया जाए." इसका मतलब है कि आप और इंस्टाग्राम अकाउंट वाले अन्य लोग इन चैट में नए मैसेज नहीं भेज सकेंगे.

फेसबुक अकाउंट आपके एक्टिविटी स्टेटस या आपने कोई मैसेज देखा है या नहीं, यह नहीं देख पाएंगे. कंपनी ने बताया, ''फेसबुक अकाउंट्स के साथ आपकी कोई भी मौजूदा चैट फेसबुक या मैसेंजर पर आपके इनबॉक्स में नहीं जाएगी. फेसबुक अकांउट्स के साथ बातचीत जारी रखने के लिए, आप अपने फेसबुक अकाउंट से मैसेंजर या फेसबुक पर उनके साथ एक नई चैट शुरू कर सकते हैं.'' यह संभव है कि मैसेंजर के भीतर डीएमए-कंप्लायंस इंटरऑपरेबिलिटी के लिए बेहतर तैयारी के लिए मेटा इस सर्विस क्रॉस-ऐप चैटिंग फीचर को डिस्कनेक्ट कर रहा है. Instagram Facebook cross messaging . Meta discontinue cross messaging . cross app chatting feature

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 7, 2023, 6:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.