ETV Bharat / science-and-technology

टोयोटा की Hilux यूटिलिटी की बुकिंग फिर शुरू, मिल रहे ये लेटेस्ट फीचर्स - हिलक्स की बुकिंग स्टार्ट

टोयोटा ने भारत में शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमता और आरामदायक राइड वाली हिलक्स (Toyota Hilux) यूटिलिटी की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है. 2022 जनवरी में लॉन्च हुए व्हीकल को एक महीने में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. लेकिन किन्हीं कारणों के चलते बुकिंग रोक दी गई. जबकि अब टोयोटा हिलक्स की बुकिंग कंपनी के डीलरशिप या वेबसाइट की जा सकती है.

Hilux booking started
हिलक्स की बुकिंग स्टार्ट
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 7:36 AM IST

चेन्नईः कार निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने अपने एक बयान से स्पष्ट कर दिया है कि उसने अपने यूटिलिटी वाहन हिलक्स (utility vehicle Hilux) के लिए बुकिंग फिर से शुरू कर दी है. सप्लाई को प्रभावित करने वाले विभिन्न फैक्टर्स के कारण 2022 की जनवरी महीने में लॉन्च किए गए मॉडल की बुकिंग अगले ही महीने फरवरी में अस्थायी रूप से रोक दी गई थी. जिस कारण ग्राहक व्हीकल की बुकिंग नहीं कर पा रहे थे. कंपनी के मुताबिक, दुनियाभर में हिलक्स यूटिलिटी की बिक्री 20 मिलियन यूनिट को पार कर गई है. वेरिएंट के प्रकार के आधार पर मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 33.99 लाख रुपये से 36.80 लाख रुपये के बीच है.

टोयोटा हिलक्स के फीचर्स
टोयोटा हिलक्स में स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, अपर कूल्ड ग्लव बॉक्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 8 इंच का स्मार्ट प्लेकास्ट टचस्क्रीन ऑडियो, स्मार्टफोन आधारित नेविगेशन और प्रीमियम लेदर सीट्स (सिर्फ एटी वेरिएंट) जैसी आधुनिक सुविधा है. वहीं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो हिलक्स में 7 SRS (Supplemental Restraint System) एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और ब्रेक असिस्ट के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System) जैसे तकनीकी फीचर्स दिए गए हैं.

TKM ने बनाया नया रिकॉर्ड
उधर वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने साल 2022 में कंपनी की रिकॉर्ड लिस्ट में एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. कंपनी ने पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा कारें साल 2022 में बेची हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, साल 2022 में कंपनी ने कुल 1,60,357 व्हीकल सेल किए. जबकि, 2021 में 1,30,768 व्हीकल सेल के साथ 23 फीसदी ज्यादा हैं. बता दें कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर के निधन के बाद किर्लोस्कर समूह ने उनकी इकलौती बेटी मानसी टाटा (Mansi Tata) के हाथों में कंपनी की कमान दी. मानसी की शादी रतन टाटा के सौतेल भाई नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा से हुई है.
(इनपुट- आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः नए कलर के साथ लॉन्च हुआ महिंद्रा थार का सबसे सस्ता मॉडल, जानिए कीमत और फीचर्स

चेन्नईः कार निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने अपने एक बयान से स्पष्ट कर दिया है कि उसने अपने यूटिलिटी वाहन हिलक्स (utility vehicle Hilux) के लिए बुकिंग फिर से शुरू कर दी है. सप्लाई को प्रभावित करने वाले विभिन्न फैक्टर्स के कारण 2022 की जनवरी महीने में लॉन्च किए गए मॉडल की बुकिंग अगले ही महीने फरवरी में अस्थायी रूप से रोक दी गई थी. जिस कारण ग्राहक व्हीकल की बुकिंग नहीं कर पा रहे थे. कंपनी के मुताबिक, दुनियाभर में हिलक्स यूटिलिटी की बिक्री 20 मिलियन यूनिट को पार कर गई है. वेरिएंट के प्रकार के आधार पर मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 33.99 लाख रुपये से 36.80 लाख रुपये के बीच है.

टोयोटा हिलक्स के फीचर्स
टोयोटा हिलक्स में स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, अपर कूल्ड ग्लव बॉक्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 8 इंच का स्मार्ट प्लेकास्ट टचस्क्रीन ऑडियो, स्मार्टफोन आधारित नेविगेशन और प्रीमियम लेदर सीट्स (सिर्फ एटी वेरिएंट) जैसी आधुनिक सुविधा है. वहीं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो हिलक्स में 7 SRS (Supplemental Restraint System) एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और ब्रेक असिस्ट के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System) जैसे तकनीकी फीचर्स दिए गए हैं.

TKM ने बनाया नया रिकॉर्ड
उधर वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने साल 2022 में कंपनी की रिकॉर्ड लिस्ट में एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. कंपनी ने पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा कारें साल 2022 में बेची हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, साल 2022 में कंपनी ने कुल 1,60,357 व्हीकल सेल किए. जबकि, 2021 में 1,30,768 व्हीकल सेल के साथ 23 फीसदी ज्यादा हैं. बता दें कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर के निधन के बाद किर्लोस्कर समूह ने उनकी इकलौती बेटी मानसी टाटा (Mansi Tata) के हाथों में कंपनी की कमान दी. मानसी की शादी रतन टाटा के सौतेल भाई नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा से हुई है.
(इनपुट- आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः नए कलर के साथ लॉन्च हुआ महिंद्रा थार का सबसे सस्ता मॉडल, जानिए कीमत और फीचर्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.