दिल्लीः जर्मनी की ऑटो दिग्गज कंपनी BMW (बीएमडब्ल्यू) की कारों का क्रेज पूरी दुनिया में है. भारत में भी BMW की लग्जरी कारें खूब पसंद की जाती हैं. भारत के BMW के दीवानों के लिए अच्छी खरब है. कंपनी ने भारत में अपनी 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन (BMW 3 Series Gran Limousine) भारत में लॉन्च की है. इससे पहले BMW कंपनी भारत में इसी साल 2 नई कार लॉन्च कर चुकी है. जिसमें इलेक्ट्रिक i7 के साथ नए 7 सीरीज मॉडल भी शामिल है.
BMW की इन नई 3 Series Gran Limousine 2023 पेट्रोल वेरिएंट के लिए 57.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी. बीएमडब्ल्यू इसे डीजल वेरिएंट पर 59.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश कर रही है. खास बात ये है कि कार प्रोडक्शन चेन्नई, तमिलनाडु के BMW प्लांट में किया गया है. इस कार को सबसे कम्फर्ट और आरामदायक बताया जा रहा है. कंपनी के मुताबिक, 3 Series Gran Limousine अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी और स्पेस वाली कार है.
कार डिजाइन एंड फीचर्स
नई 3 Series Gran Limousine में 2,961 MM का व्हीलबेस जबकि 4,823 MM लंबी है. जबकि एक नॉर्मल कार की लंबाई 3655 MM तक होती है. कार के exterior की बात करें तो, 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन में क्रोम-डबल बार्स के साथ आइकॉनिक किडनी ग्रिल, L शेप के DRLs के साथ स्लिमर LED हेडलाइट्स, LED टेल लैम्प्स दिए गए हैं. साथ ही 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,14.9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, वॉयस कंट्रोल, पैनोरैमिक सनरूफ, स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री जैसे शानदार और एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं.
कार के सेफ्टी फीचर्स
नई BMW 3 Series Gran Limousine टो स्टार्ट-स्टॉप, ब्रेक-एनर्जी रिजनरेशन, इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग, 6 एयरबैग, अटेंशन असिस्टेंस, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (cornering brake control), इलेक्ट्रिक पार्किंग सहित side impact protection दिया गया है. वहीं, कार में Gran Limousine में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर डीजल इंजन के दो ऑप्शन दिए गए हैं. 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से कार को 255 bhp पावर और 400 Nm (newton-meter) टॉर्क मिलता है. जबकि 2.0 लीटर डीजल इंजन से कार को 188 bhp पावर और 400 Nm (newton-meter) टॉर्क मिलता है. साथ ही इसमें automatic transmission के साथ 8 speed gearbox दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Auto Expo 2023 में आज से लगेगा कारों का मेला, दिग्गज कंपनियों के ये नए मॉडल होंगे लॉन्च