नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के महागुण सोसायटी सेक्टर 78 में उस समय हड़कंप मचा गया, जब सोसायटी की 19वीं मंजिल से कूदकर एक महिला ने अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी लोगों ने तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही महिला सोसायटी में अपने बेटी और दामाद के पास रहने आई थी और डिप्रेशन में चल रही थी, लेकिन किन कारणों से उन्होंने आत्महत्या की है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं मृतका की पहचान रजनी अग्रवाल कानपुर की निवासी के रूप में हुई है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
सोसायटी के पदाधिकारी का कहना है कि कुछ दिन पहले ही महिला चंडीगढ़ से सोसायटी में रह रहे बेटी और दामाद के पास आई थी और बताया जा रहा है कि वो काफी डिप्रेशन में चल रही थी, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है. वहीं इस संबंध में एडिशनल डीसीपी जोन प्रथम रणविजय सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.