नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में ट्रैफिक नियम ना मानने से लगातार हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला ट्रोनिका सिटी इलाके में घटित हुआ. यहां गलत दिशा से आ रहे रेत से भरे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
ट्रोनिका सिटी में दिल्ली-सहारनपुर रोड पर कई गड्ढे हैं। यहां रेता, बदरपुर और अन्य बिल्डिंग मटेरियल से भरे ट्रक गलत दिशा से आते रहते हैं। इस वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। कई लोग जान गंवा चुके हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को कई बार शिकायत दी. इसके बावजूद कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती है।
सांसद ने दिया था आश्वासन
बरसात में इस सड़क पर भयंकर जलभराव हो गया था। इससे कई हादसे हुए थे। उस समय मौके पर पहुंचे स्थानीय सांसद वीके सिंह ने आश्वासन दिया था कि जल्द इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि, ट्रॉनिका सिटी और आसपास के हिस्से में सड़क बनाने का काम शुरू भी हो चुका है.