नई दिल्ली: करोल बाग के पदम सिंह रोड पर एक साथ तीन मोबाइल शोरूम में चोरी करने वाले सेंधमारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों की पहचान शिवकुमार, रवि और जियाउद्दीन के रूप में की गई है. इनके पास से एक कार, 102 मोबाइल, दो लैपटॉप और ताला तोड़ने के औजार बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार जियाउद्दीन के खिलाफ पहले भी चार आपराधिक मामले दर्ज हैं.
डीसीपी संजय भाटिया ने की मामले की पुष्टि
डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार 6 जून की रात करोल बाग के पदम सिंह रोड पर मोबाइल एवं लैपटॉप के 3 शोरूम में चोरी की घटना हुई थी. इसे लेकर दुकानदार चरणजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत की थी. शिकायत में उन्होंने बताया था कि उनकी दुकान के साथ ही दो अन्य दुकानों में भी चोरी हुई है.
इसे लेकर एक अलग एफआईआर दर्ज की गई थी. वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मुखबिरों की भी मदद ली. मामले की छानबीन के दौरान करोल बाग पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी किए गए मोबाइल बरामद कर लिए हैं.
आरोपी पर दर्ज हैं कई केस
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शिवकुमार, रवि और जियाउद्दीन के रूप में की गई है. शिवकुमार फिरोजाबाद का रहने वाला है और महज पांचवी कक्षा तक पढ़ा है.
दूसरा आरोपी रवि किराड़ी का रहने वाला है और आठवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है. वहीं तीसरा आरोपी जियाउद्दीन हरियाणा के नूह का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले भी 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से 102 मोबाइल, एक कार, ताला तोड़ने के औजार और दो लैपटॉप बरामद किए हैं.