नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जो सब्जी के रिक्शा में शराब छुपा कर ले जा रहे थे. डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों का नाम सनीदुल इस्लाम और सहनुल इस्लाम है.
डीसीपी ने बताया कि एसएचओ जगतार सिंह की देख-रेख में सब इंस्पेक्टर सुंदर और हेड कांस्टेबल ऋषि पाल की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान जब वह झड़ौदा कला के गंदे नाले के पास पहुंचे, तो उन्होंने मोटर वाले दो रिक्शा पर सब्जी लेकर जाते हुए 2 लोगों को देखा. जब पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो यह भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को धर दबोचा.
484 बोतल शराब बरामद
जब इनसे भागने का कारण पूछा गया तो यह कोई जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद पुलिस ने रिक्शा की तलाशी ली. तो पुलिस को पता लगा यह सब्जी के अंदर शराब छुपा कर ले जा रहे हैं. जिसमें एक रिक्शे से 230 बोतल और दूसरे रिक्शे से 254 बोतल शराब बरामद हुई.
आगे की पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह शराब हरियाणा से लेकर आए थे और मुंडका में डिलीवर करने जा रहे थे. इसके बाद पुलिस ने बाबा हरिदास नगर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.